दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि, भगदड़ में लोगों की दम घुटने से हुई मौत - NEW DELHI RAILWAY STATION STAMPEDE

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 पर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मची, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2025, 5:52 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सभी लोगों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मृतकों में से पांच का पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दस का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और तीन का लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कराया गया है. आरएमएल अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद दोपहर तक सभी परिजनों को मृतकों की डेड बॉडी सौंप दी गई.

आरएमएल अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पुलिन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन सभी पांच लोगों की मौत का कारण दम घुटना आया है. उन्होंने बताया कि जब भगदड़ मची होगी तो उस समय यह लोग भगदड़ की चपेट में आकर नीचे दब गए. फिर उनके ऊपर और लोग भी गिर गए और उससे इनका दम घुटन गया और मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा (etv bharat)

इसी तरह प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी मौत की यही वजह सामने आई है. बता दें कि शनिवार की रात प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई थी. उसके बाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसके बाद हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे द्वारा दो ट्रेन रद्द होने के बाद तीन और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई और यह बताया गया कि स्पेशल ट्रेन इस प्लेटफार्म पर आएगी. इस घोषणा के साथ ही लोग ट्रेन पकड़ने के लिए उस प्लेटफार्म की ओर दौड़े, जिससे भगदड़ मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि 13 और 14 नंबर प्लेटफार्म पर लोगों की ज्यादा भीड़ थी. किसी और प्लेटफार्म से ट्रेन चलाने के बारे में बताया गया तभी लोग उस प्लेटफार्म की ओर दौड़ पड़े. अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि रेलवे द्वारा और अस्पतालों के द्वारा हो चुकी है. इन सभी की डेड बॉडी को उनके परिजनों को भी सौंप दिया गया है. मरने वाले 18 लोगों में सबसे अधिक नौ लोग बिहार, आठ लोग दिल्ली और एक हरियाणा का बताया गया है. घटना के बाद से ही मृतकों के परिजन उनको ढूंढने के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते हुए भटक रहे थे.

ये भी पढ़ें:

  1. New Delhi भगदड़ हादसे में सबसे ज्यादा 9 लोग बिहार के, दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की भी गई जान
  2. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, कहां थे रेलवे अफसर?, ये गलतियां बचा सकती थी 18 जिंदगियां
  3. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, मरने वालों में 10 महिलाएं-4 बच्चे शामिल; मुआवजे का ऐलान
  4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए 2 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित: रेलवे बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details