नई दिल्ली: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही देशभर में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की भव्य सजावट की गई है. इन स्टेशनों पर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई हैं, जिनसे पूरा स्टेशन जगमगा रहा है. इससे यहां की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रंगोली भी बनाई गई है. इस बीच रविवार रात पहुंचे यात्री, यहां स्टेशन और रंगोली की तस्वीरें खींचते नजर आए.
इसके अलावा दिल्ली के सभी प्रमुख मंदिर भी सजकर तैयार हो चुके हैं. रविवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी सजावट की गई. वहीं शाम से रात तक यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस दौरान लोगों ने जमकर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वहीं कुछ श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर भी मंदिर पहुंचे. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार को बंगाली मार्केट में ट्रेडर्स एसोसिशन के साथ मिलकर अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के कटआउट साथ सेल्फी पॉइंट का उद्धघाटन किया.