उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेले में विवाद के बाद भतीजे ने बुआ को मारी गोली, हालत गंभीर - Nephew shot aunt in Bareilly - NEPHEW SHOT AUNT IN BAREILLY

बरेली जिले में रविवार देर शाम मेले से घर जा रही बुआ को (Nephew shot aunt in Bareilly) भतीजे ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी हिरासत में ले लिया है.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (फोटो क्रेडिट : etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 8:38 AM IST

क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

बरेली :मेले में हुए विवाद के बाद जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में भतीजे ने बुआ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी भतीजे रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. घटना बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है.


जानकारी के मुताबिक, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाली रूपा देवी (45) अपने परिवार के साथ पीलीभीत में लगने वाले एक मेले में शामिल होने गई थीं. मेले में मायके पक्ष के लोग भी गए थे. बताया जा रहा है कि रूपा देवी और उसके मायके पक्ष के लोग लगभग 8 दिन तक मेले में रुके थे. इस दौरान किसी बात को लेकर रूपा देवी का उसके भाई और भतीजे से विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. आरोप है कि रविवार देर शाम रूपा देवी जब मेले से लौटकर अपने बेटे के साथ पैदल घर जा रही थी कि तभी बाइक सवार भतीजे रोहित ने गोली मार दी. गोली लगने से रूपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.



मामले की जानकारी लगते ही मौके पर बारादरी थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान भी पहुंच गईं. पुलिस ने तुरंत घायल महिला रूपा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि रूपा देवी के मुंह में गोली मारी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी को भी पुलिस ने कुछ ही देर बाद पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.




क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को उसके ही भतीजे ने गोली मार दी है. पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि पीलीभीत में मेले में घायल महिला का उसके भतीजे और भाई से विवाद हुआ था. आज मेले से दोनों पक्ष वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घायल महिला के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : देवरिया में सपा के दो सांसद गिरफ्तार; निषाद समाज के युवक की मौत का मामला, मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे सपाई - Two SP MP arrested

यह भी पढ़ें : अकाली नेता ने मां-बेटी की हत्या कर खुदकुशी की, अपने पालतू कुत्ते को भी मारी गोली - akali leader kills family

ABOUT THE AUTHOR

...view details