मामी के साथ था भांजे का प्रेम-प्रसंग, मामा को उतार दिया मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार - Nephew Murdered Uncle IN GURUGRAM - NEPHEW MURDERED UNCLE IN GURUGRAM
NEPHEW MURDERED UNCLE IN GURUGRAM: साइबर सिटी गुरुग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि हत्या का आरोपी मृतक का भांजा है. पुलिस के मुताबिक भांजे का अपनी मामी केसाथ प्रेम प्रसंग था. जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
मामी के साथ था भांजे का प्रसंग, मामा को उतार दिया मौत के घाट
गुरुग्राम: मामी से प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक भांजे ने अपने ही मामा की कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या की इस साजिश में उसकी मामी भी शामिल है. वारदात के बाद आरोपियों ने मृतक के शव को कॉलोनी में ही फेंक दिया. सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस हरकत में आई और वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बसई एन्कलेव पार्ट-2 में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई जो डोमेस्टिक हेल्पर का काम करता था. पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि मृतक मुकेश की पत्नी और और उसका भांजा हत्या में शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार की गई आरोपी महिला का अपने भांजे के साथ अवैध संबंध था. मामा से छुपकर भांजा अपने मामी के साथ इश्क लड़ा रहा था. इसीलिए मामी और भांजे ने मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके तहत महिला ने ने मुकेश की एक-एक पल की जानकारी अपने भांजे को दी.
पुलिस के मुताबिक जब मुकेश घर से निकला तो उसका भांजा अपनी कैब लेकर आ गया और मुकेश को अपने साथ ले गया. इसके बाद उसे शराब पिलाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में आरोपी भांजे का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.