हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली! आरोपी हिरासत में लिया - NAHAN SHOOTING CASE

नाहन में चाचा पर कथित तौर से भतीजे पर गोली चलाने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

NAHAN SHOOTING CASE
नाहन गोलीकांड मामला (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 6:55 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में दीवाली की रात कथित तौर पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. मामला पुलिस थाना सदर नाहन के तहत देवका पुड़ला पंचायत के बेलों गांव में सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल गोली चलाई गई है या नहीं, इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस दिशा में गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने भतीजे की शिकायत पर केस दर्ज कर चाचा को हिरासत में ले लिया है.

भतीजे का चाचा पर आरोप

पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया कि भतीजे संजय कुमार के मुताबिक वो दिवाली के मौके पर गौशाला में दीया जलाने गया था. इसी बीच उसका चाचा जय किशोर भी वहां आ गया. संजय का आरोप है कि इस दौरान उसके चाचा ने उसे धमकाते हुए उस पर गोली चला दी. घटना के वक्त उसकी बेटी भी उसके साथ थी, जिसे उसने धक्का देकर बचाया. हालांकि पुलिस जांच में अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जय किशोर को हिरासत में लिया.

पुलिस थाना सदर नाहन के एसएचओ बृज लाल मेहता ने बताया, "देर रात सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. शिकायत में गोली चलाने का आरोप लगाया गया है और इस दावे की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए टीम को फिर से मौके पर भेजा गया है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है."

ये भी पढ़ें:मनाली के मढ़ी में दुर्घटना का शिकार हुआ पैराग्लाइडर, विदेशी महिला की मौत

ये भी पढ़ें: बुरे सपने में बदल गई दिवाली की रात, 16 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आग लगने से 2 मकान जलकर हुए राख, जिंदा जली भेड़-बकरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details