सहरसा: बिहार सहरसा में आज बुधवार को एक बुजुर्ग महिला को कथित रूप से डायन बताकर पड़ोसियों ने पिटाई कर दी. जख्मी हालत में बुजुर्ग महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जख्मी महिला के परिजन दहशत में हैं. उन्हें आशंका है कि आरोपी उनके साथ भी मारपीट कर सकते हैं.
पड़ोसियों पर लगाया आरोपः मिली जानकारी के अनुसार जख्मी की उम्र तकरीबन 70 साल है. सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने पड़ोस में रहनेवाले 4 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. जख्मी महिला की बहू की मानें तो पड़ोस में रहने वाले चार लोग आए और उसकी सास के साथ मारपीट करने लगे.
दहशत में परिजनः इस दौरान वे लोग डायन होने का आरोप लगा रहे थे. पीड़िता की बहू ने बताया कि वो अपनी सास को बचाने भी बचाने भी गया फिर भी वे लोग नहीं रुके. सास को पीटते रहे जिससे वो जख्मी हो गयीं. बाद में कुच लोगों के सहयोग से सास को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी महिला के बहू ने बताया कि वो लोग दहशत में हैं.
पुलिस को घटना की जानकारी नहींः बिहरा थाना अध्य्क्ष रोशन कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि "घटना के बारे में कोई सूचना नहीं है. ना ही अभी तक आवेदन मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी."घटना की जानकारी पुलिस को अभी तक क्यों नहीं दी गयी इसको लेकर भी चर्चा उठ रही है कि शायद आरोपियों ने धमकाया हो.
इसे भी पढ़ेंः नवादा में जादू टोना के आरोप में गर्भवती महिला से मारपीट, बचाने आए घर के लोगों को भी पीटा