जोधपुर. जोधपुर ग्रामीण जिले के बालसेर थाना क्षेत्र में गत वर्ष 22 नवंबर को एक घर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. चार माह तक पुलिस की टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी रही, तब कहीं जाकर सफलता मिली. आरोपी पीड़ित परिवार का पड़ोसी युवक निकला. उसने चोरी के बाद कई दिनों तक माल को छुपाए रखा. बाद में धीरे धीरे इस्तेमाल करना शुरू किया. शक के आधार पर उसे दस्तायब कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. साथ में यह भी बताया कि उस पर ऑनलाइन गेमिंग के चलते कर्जा हो गया था. इसके लिए उसने चोरियां करनी शुरू कर दी थी.
जोधपुर ग्रामीण के जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना बालेसर में मालियां का बेरा निवासी अशोक कुमार ने गत वर्ष 22 नवंबर को रिपोर्ट दी थी कि उसके घर से दोपहर में 27 तोला सोना व चार लाख रुपए नकदी चोरी हो गई.एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की. घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं तकनीकी डाटा को खंगाला गया. क्षेत्र में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया. इसकी जानकारी के आधार पर मंगलवार को ताराराम पुत्र छोटूराम माली को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल लिया.
पढ़ें:जोधपुर में लूट का खुलासा, 8 दिन बाद अनुपगढ़ से पकड़ा गया लूटेरा, अन्य 2 की तलाश जारी