झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! आंगनबाड़ी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाइयां और जांच किट - Negligence Of Health Department

Expired medicines in anganwadi center. धनबाद के एक आंगनबाड़ी केंद्र में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिली हैं. जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन और बीडीओ ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

Negligence Of Health Department
धनबाद का चुरूरिलिटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र और एक्सपायरी दवाएं. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 2:59 PM IST

धनबादःजिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. धनबाद के टुंडी प्रखंड की रामपुर पंचायत के चुरूरिलिटांड़ आंगनबाड़ी केंद्र में बड़े पैमाने पर एक्सपायरी दवाएं, ओआरएस और जांच किट पाए गए हैं. सभी दवाइयां करीब एक साल पहले एक्सपायर हो चुकी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

बयान देतीं पूर्वी टुंडी प्रखंड की बीडीओ अमृता सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक्सपायरी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र की

दरअसल, टुंडी प्रखंड के खेसमी और चुरुरिलिया स्वास्थ्य केंद्र की जांच के लिए जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. सूत्रों की मानें तो इन स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सपायरी दवाइयां रखी थी. इस दौरान जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम पहुंचने की जानकारी मिली सभी एक्सपायरी दवाइयां, ओआरएस और जांच किट को चुरूरिलिया के आंगनबाड़ी केंद्र में रखवा दिया गया था.

मामले की जांच करायी जाएगीः बीडीओ

वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी दवाइयों के बारे में पूर्वी टुंडी बीडीओ अमृता सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच करायी जाएगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुरुरिलिया में दो तीन परिवार डायरिया से ग्रसित हैं. उनमें जागरुकता का अभाव है. चुआं का पानी पीने के कारण तीन परिवार के लोग डायरिया से ग्रसित हुए हैं. स्वास्थ विभाग की टीम ने कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करा दिया है. साथ ही पीड़ित परिवारों को ओआरएस भी दिया गया है. साथ ही पानी उबालकर पीने की सलाह लोगों को दी गई है.

दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाईः सीएस

वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि एक्सपायरी दवाओं के संबध में जानकारी मिली है. मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

गोमिया के निजी अस्पताल में दूसरे दिन भी मिली एक्सपायरी दवा, मचा हड़कंप - Doctor Negligence In Gomia

निजी नर्सिंग होम को किया गया सील, ऑपरेशन थिएटर में मिली थी एक्सपायरी दवाइयां

देवघर का अजब-गजब अस्पताल, यहां एक्सपायरी दवाएं ऐसे किए जाते हैं डिस्पोज! - Health Department Negligence

ABOUT THE AUTHOR

...view details