छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उम्रकैद के आरोपी को पुलिस अधिकारियों ने किया रिहा, जेल अधीक्षक ने 24 घंटे में मांगा जवाब - Negligence in Raipur Central Jail - NEGLIGENCE IN RAIPUR CENTRAL JAIL

Negligence in Raipur Central Jail रायपुर सेंट्रल जेल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. पुलिस अधिकारियों ने सरकार की अनुमति के बिना उम्रकैद के एक आरोपी को जेल से छोड़ दिया. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो बंदी को उसके गांव से दोबारा पकड़ कर जेल में डाल दिया गया. जेल अधीक्षक ने उम्रकैद के आरोपी को बिना अनुमति छोड़ने वाले तीन पुलिस अफसरों को नोटिस दिया है. Chhattisgarh News

RAIPUR JAIL SUPERINTENDENT NOTICE TO POLICE OFFICER
रायपुर के सेंट्रल जेल में लापरवाही (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 7:12 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में लापरवाही बरतने की जांच के निर्देश जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने दिये हैं. इस मामले में तीन अफसर को मंगलवार को नोटिस भेज कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. तीन अफसरों में सहायक जेल अधीक्षक खुशबू मिश्रा, उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान और प्रधान प्रहरी लेखराम ध्रुव को नोटिस भेजा गया है.

उम्रकैद के आरोपी को पुलिस अधिकारियों ने ऐसे किया रिहा: सेंट्रल जेल में बंद उम्रकैद के आरोपी को रिहा कर दिया गया था. इस मामले को लेकर जेल में हड़कंप मचने के 8 दिन बाद आरोपी को फिर उसके गांव से पकड़ कर लाया गया. उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी महावीर बलौदाबाजार जिले के ग्राम मड़वा का रहने वाला था.

बलौदाबाजार जिले के ग्राम मडवा निवासी महावीर को हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा हुई. सजा की अवधि 14 साल की थी. कैदी के अच्छे आचरण के कारण 6 साल की सजा माफी का प्रस्ताव रायपुर जेल ने सरकार को भेजा. लेकिन सरकार ने सजा कम करने से इनकार कर दिया. बावजूद इसके जेल के अधिकारियों ने 8 जून को महावीर को रिहा कर दिया.

उम्रकैद के आरोपी को छोड़ने के बाद फिर जेल में डाला:कैदियों के बीच यह बात फैलने लगी कि बंदी को बिना सरकार की अनुमति सजा माफी देते हुए रिहा कर दिया गया. जिसके बाद जेल के अधिकारियों को मामले में खुद के फंसने की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों को महावीर के गांव मड़वा भेजा. उनके साथ आसपास गांव के पहले रिहा हुए कुछ बंदी भी थे. महावीर घर में मिला. उसे बताया गया कि कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा. लेकिन महावीर को जेल में ले जाने के बाद फिर से उसे बैरक में डाल दिया गया.

पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का ड्रीम गर्ल, मोहब्बत के पेंच लड़ाकर तीन करोड़ का लगा चुका था चूना - Cyber Fraud
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार - Balodabazar arson and vandalism
हनी ट्रैप का जाल बिछाने वाली पुष्पमाला पहुंची सलाखों के पीछे, पुलिस ने बताई वसूली की फिल्मी कहानी - Balodabazar sex scandal

ABOUT THE AUTHOR

...view details