बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रात की नींद और भूख प्यास गायब', पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद NEET परीक्षार्थियों को भविष्य की चिंता - NEET UG PAPER LEAK - NEET UG PAPER LEAK

NEET UG 2024: नीट परीक्षा का पेपर लीक का मामला सामने आने से स्टूडेंट काफी चिंतित हैं. मेहनत कर परीक्षा दिए लेकिन इस तरह का मामला सामने आने से उनका भविष्य अंधकार में दिख रहा है. पटना पुलिस की पुष्टि के बाद भी NTA इसे पेपर लीक नहीं मान रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नीट परीक्षा का पेपर लीक
नीट परीक्षा का पेपर लीक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 3:46 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:04 PM IST

नीट परीक्षा का पेपर लीक (ETV Bharat)

पटनाःनीट यूजी परीक्षा 2024 पेपर लीक संदेह के घेरे में है. पटना पुलिस पेपर लीक की पुष्टि कर रही है. पुलिस ने एक ऐसे परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया, जिसने कबूल की है कि उसके पास एक दिन पहले ही पेपर पहुंच गया था. जो प्रश्न पत्र उसे मिला उससे हूबहू वही प्रश्न परीक्षा में पूछा गया. गिरफ्तार छात्र की पहचान आयुष राज के रूप में हुई है. जिसने बताया कि उसके साथ अन्य 25 परीक्षार्थी को प्रश्न का उत्तर रटवाया गया था.

परीक्षार्थियों को भविष्य की चिंताः पुलिस की जांच में यह सब सामने आने के बाद परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ती जा रही है. परीक्षार्थियों को लग रहा है कि उनका मेहनत बर्बाद चला जाएगा. पटना पुलिस की पुष्टि के बाद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अभी पेपर लीक की बात को नहीं मान रही है. इन सब स्थिति में परीक्षार्थियों की रातों की नींद उड़ी हुई है. सभी को अपना भविष्य की चिंता सता सही है.

'परीक्षा को रद्द करे NTA':5 मई को नीट परीक्षा में शामिल हुई छात्रा दीपाली कुमारी ने बताया कि परीक्षा में उन्हें लगभग 500 से अधिक अंक आ रहा है. उम्मीद थी कि ठीक-ठाक कॉलेज मिल जाएगा लेकिन यदि पेपर लीक हुआ है तो कट ऑफ बहुत आगे जाएगा. ऐसा लग रहा है कि इस बार नहीं हो पाएगा. दीपाली कुमारी ने बताया कि अगर पेपर लीक हुआ है तो एनटीए को परीक्षा रद्द करनी चाहिए.

"यह पहला अटेम्प्ट था और तैयारी भी अच्छी थी लेकिन पेपर लीक की बात सामने आने से डर बैठ गया है. कहीं मेहनत बेकार नहीं चली जाए. अगर पेपर सच में लीक हुआ है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा रद्द करे ताकि पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो."-दीपाली कुमारी, परीक्षार्थी

'टेंशन से भूख-प्यास खत्म': परीक्षार्थी सपना कुमारी ने बताया कि परीक्षा देकर जब वह आई तो उन्हें 650 से अधिक अंक आ रहे हैं. लेकिन पेपर लीक की बातों को सुनकर उनकी रातों की नींद उड़ गई है. उन्हें भूख-प्यास नहीं लग रही है. ऐसा लग रहा है कि उनका सारा मेहनत बर्बाद चला जाएगा. धांधली से परीक्षा में बैठे धूर्त परीक्षार्थी अधिक अंक प्राप्त कर लेंगे और उन्हें उनके मनपसंद का कॉलेज नहीं मिल पाएगा.

"पेपर काफी अच्छी गई है. यदि पेपर रद्द होता है तो भी परेशानी बढ़ेगी. दोबारा पेपर देने जाने में आने-जाने का खर्चा, मेहनत सब कुछ बढ़ेगा और परिवार पर आर्थिक बोझ भी आएगा. इस बार दूसरा अटेम्प्ट था और ऐसा लग रहा है कि 2 साल की तैयारी बर्बाद चली जाएगी."-सपना कुमारी, परीक्षार्थी

'एजेंसी की विफलता':छात्रा तेजस्विनी कुमारी ने बताया कि उसे 550 से अधिक अंक आ रहे हैं. पेपर लीक की बात को सुनने के बाद से मन में काफी टेंशन है. यह पूरी तरीके से सिस्टम की विफलता है. परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की विफलता है. एनटीए पेपर लीक की बात को नहीं मान रहा और पटना पुलिस कह रही है पेपर लीक हुआ है.

"परीक्षा रद्द होती है तो सभी 23 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ेगी. यदि रद्द नहीं होती है तो पढ़ने लिखने वाले बच्चों की हाकमारी होगी. समझ में नहीं आ रहा कि अब क्या किया जाए. इसबार अच्छे नंबर आ रहे थे उम्मीद थी कि इसबार हो जाएगा."-तेजस्विनी कुमारी,परीक्षार्थी

13 आरोपी गिरफ्तारः रविवार मई को पूरे देश में परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में काफी संख्या में मेडिकल के स्टूडेंट शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःNEET UG पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, SIT गठित, सभी आरोपियों से होगी पूछताछ - NEET EXAM

Last Updated : May 8, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details