पटनाःनीट यूजी परीक्षा 2024 पेपर लीक संदेह के घेरे में है. पटना पुलिस पेपर लीक की पुष्टि कर रही है. पुलिस ने एक ऐसे परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया, जिसने कबूल की है कि उसके पास एक दिन पहले ही पेपर पहुंच गया था. जो प्रश्न पत्र उसे मिला उससे हूबहू वही प्रश्न परीक्षा में पूछा गया. गिरफ्तार छात्र की पहचान आयुष राज के रूप में हुई है. जिसने बताया कि उसके साथ अन्य 25 परीक्षार्थी को प्रश्न का उत्तर रटवाया गया था.
परीक्षार्थियों को भविष्य की चिंताः पुलिस की जांच में यह सब सामने आने के बाद परीक्षार्थियों की टेंशन बढ़ती जा रही है. परीक्षार्थियों को लग रहा है कि उनका मेहनत बर्बाद चला जाएगा. पटना पुलिस की पुष्टि के बाद भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अभी पेपर लीक की बात को नहीं मान रही है. इन सब स्थिति में परीक्षार्थियों की रातों की नींद उड़ी हुई है. सभी को अपना भविष्य की चिंता सता सही है.
'परीक्षा को रद्द करे NTA':5 मई को नीट परीक्षा में शामिल हुई छात्रा दीपाली कुमारी ने बताया कि परीक्षा में उन्हें लगभग 500 से अधिक अंक आ रहा है. उम्मीद थी कि ठीक-ठाक कॉलेज मिल जाएगा लेकिन यदि पेपर लीक हुआ है तो कट ऑफ बहुत आगे जाएगा. ऐसा लग रहा है कि इस बार नहीं हो पाएगा. दीपाली कुमारी ने बताया कि अगर पेपर लीक हुआ है तो एनटीए को परीक्षा रद्द करनी चाहिए.
"यह पहला अटेम्प्ट था और तैयारी भी अच्छी थी लेकिन पेपर लीक की बात सामने आने से डर बैठ गया है. कहीं मेहनत बेकार नहीं चली जाए. अगर पेपर सच में लीक हुआ है तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा रद्द करे ताकि पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो."-दीपाली कुमारी, परीक्षार्थी
'टेंशन से भूख-प्यास खत्म': परीक्षार्थी सपना कुमारी ने बताया कि परीक्षा देकर जब वह आई तो उन्हें 650 से अधिक अंक आ रहे हैं. लेकिन पेपर लीक की बातों को सुनकर उनकी रातों की नींद उड़ गई है. उन्हें भूख-प्यास नहीं लग रही है. ऐसा लग रहा है कि उनका सारा मेहनत बर्बाद चला जाएगा. धांधली से परीक्षा में बैठे धूर्त परीक्षार्थी अधिक अंक प्राप्त कर लेंगे और उन्हें उनके मनपसंद का कॉलेज नहीं मिल पाएगा.