दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NEET UG काउंसलिंग: दिल्ली के इन मेडिकल कॉलेजों में शुरू हुई एमबीबीएस दाखिले की प्रक्रिया, जानें पूरा कार्यक्रम - NEET UG Counseling - NEET UG COUNSELING

दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हम बता रहे हैं कि काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है. जानें शेड्यूल..

NEET UG काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2024, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने NEET-UG काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड में दाखिले के लिए रिजल्ट तैयार कर सीट आवंटन सूची जारी कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सूची में अपना नाम देख सकते हैं. अगर रिजल्ट में आपका भी नाम है तो आगे की दाखिला प्रक्रिया के लिए आपको तैयारी करनी है. सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों को 24 से 29 अगस्त तक रिपोर्ट करना होगा.

इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी), अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एबीवीआईएमएस), यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में यह नीट यूजी अभ्यर्थियों को ये जानना जरूरी है कि दिल्ली के किस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं और उन्हें दाखिले के लिए कॉलेज में रिपोर्ट करते समय कौन-कौन से दस्तावेज दिखाने होंगे.

बता दें कि नीट यूजी की मई में आयोजित परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. चार जून को घोषित परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद पैदा हो गया था. साथ ही पेपर लीक होने के भी आरोप लगे थे. साथ ही पेपर रद्द कर काउंसलिंग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. लेकिन ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. शनिवार को काउंसलिंग के पहले चरण का परिणाम जारी किया गया है, जिसके बाद अब एमबीबीएस में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी.

मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए लेकर पहुंचने हैं ये दस्तावेज

  1. मेडिकल काउंसिंग कमेटी द्वारा जारी प्रोविजन सीट अलॉटमेंट लेटर.
  2. एनटीए द्वारा जारी नीट के स्कोरकार्ड का ऑरिजिनल प्रिंट (नो फोटोकॉपी).
  3. पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
  4. आईडेंटिटी कार्ड (आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट के अलावा सरकार द्वारा जारी को अन्य आईडी प्रूफ.
  5. योग्यता और कैटेगरी रिलेटेड दस्तावेज
  6. 12वीं पास का प्रमाण पत्र, जिसमें 12वीं में पढ़े गए विषयों की जानकारी हो.
  7. 10वीं पास का प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि की जानकारी हो.
  8. 12वीं की मार्कशीट जिसमें कैंडिडेट के 60 प्रतिशत अंक अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में होने चाहिए.
  9. इसी तरह एससी-एसटी कैंडिडेट के 50 प्रतिशत और बैंचमार्क डिसेबिलिटी वाले कैंडिडेट के इन विषयों में 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
  10. उस विश्वविद्यालय या बोर्ड का माइग्रेशन सर्टिफिकेट जहां से अभ्यर्थी ने 12वीं की परीक्षा पास की है.
  11. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी-एसटी सर्टिफिकेट.
  12. ओबीसी अभ्यर्थी के लिए संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2023 से दाखिला लेने के बीच की समयावधि का हो.
  13. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का प्रमाणपत्र .
  14. बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले अभ्यर्थियों के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.
  15. सभी अभ्यर्थी इन प्रमाण पत्रों की कॉपी के दो सेट लेकर आएं.
  16. दाखिले के लिए ये प्रक्रियाएं करनी होंगी पूरी

सत्यापन के लिए ऑरिजिनल दस्तावेजों को जमा करने का समय

  • 24 अगस्त से 29 अगस्त सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक. छुट्टियों के दिन यह समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रहेगा.
  • दो सितंबर से आठ सितंबर तक छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सभी छात्रों के लिए इसको अटेंड करना अनिवार्य है.
  • नौ सितंबर से कक्षाओं की शुरूआत हो जाएगी.
  • छात्रों के लिए सलाह दी गई है कि काउंसलिंग शेड्यूल देखने के लिए छात्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

देखें दिल्ली के किस मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें

मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस सीट
एमएएमसी 250
लेडी हार्डिंग 240
वीएमएमसी 170
यूसीएमएम 150
दिल्ली एम्स 132
एबीवीआईएमएस 100

ये भी पढ़ें: NEET-UG 2024 के पेपर में कोई व्यवस्थित उल्लंघन नहीं हुआ, लीक केवल पटना और हजारीबाग तक ही सीमित : सुप्रीम कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details