कोटा :देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG) की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स जल्द से जल्द नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. बीते साल जहां 779 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेज की 117950 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिला था, इस बार एक्सपर्ट के मुताबिक ये संख्या 1.20 लाख से ज्यादा हो सकती है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का यह कहना है कि अभी भी कुछ नए सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज कतार में हैं, जिनको लेटर ऑफ परमीशन जारी होंगे. ये इस साल जारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और स्टेट बोर्ड की काउंसलिंग के पहले जारी होगा. ऐसे में इन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट्स बढ़ेगी. दूसरी तरफ पहले से संचालित सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस की सीट्स हर साल बढ़ती है. इन कॉलेज में स्ट्रैंथ मजबूत होती जाती है, ऐसे सीट्स भी बढ़ती है, इसलिए देश भर में 2000 से ज्यादा एमबीबीएस की सीट्स बढ़ सकती है.
पढ़ें.NEET UG 2025: एनटीए नए पैटर्न से आयोजित करेगा एग्जाम, अब 180 मिनट में करने होंगे 180 प्रश्न
इस साल होंगे 25 लाख के आसपास रजिस्ट्रेशन :बीते साल 5 मई 2024 को नीट यूजी का एग्जाम हुआ था, जिसके लिए 9 फरवरी से 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस दौरान 24 लाख 6 हजार 79 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और एग्जाम में 23.33 लाख स्टूडेंट बैठे थे. ऐसे साल 2025 की परीक्षा संभावित 4 मई को आयोजित हो सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होंगे और मार्च तक चलेंगे. छात्रों का मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखकर यह लगता है कि इस साल रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड 25 लाख से ज्यादा होगा और 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट परीक्षा देंगे.