कोटा:राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड नीट यूजी स्कोर के आधार पर 85 फीसदी स्टेट कोटा काउंसलिंग करवा रहा है. इसके तहत राउंड 2 में डिफेंस, पैरामिलिट्री, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई कैटेगरी के आवेदकों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने संभावित कैंडिडेट्स की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. इन कैंडिडेट्स को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एग्जामिनेशन हॉल में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट को स्वयं उपस्थित होना जरूरी है. दूसरी तरफ मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एनआरआई कैटेगरी के कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में शामिल सभी कैंडिडेट्स को लगभग एमबीबीएस की सीट मिलना तय है, क्योंकि जितनी इनकी संख्या है, उससे ज्यादा सीट एनआरआई कोटे में उपलब्ध है. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की जारी की गई एनआरआई कैटेगरी के विद्यार्थियों की सूची में कुल 170 कैंडिडेट्स हैं, जबकि उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की संख्या 308 है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को एमबीबीएस सीट आवंटित होना तय है.