राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: NEET UG 2024: राजस्थान की तीसरे राउंड काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट जारी करके हटाया, इसमें 19399 पर मिल रही है सरकारी MBBS सीट - THIRD ROUND COUNSELING

राजस्थान स्टेट कोटा काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी कर दिया है.

एमबीबीएस एडमिशन 2024 (ETV Bharat Kota)
एमबीबीएस एडमिशन 2024 (ETV Bharat Kota) (सांकेतिक फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 11:26 AM IST

कोटा.राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग के तहत तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का परिणाम मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने जारी कर दिया है. इस परिणाम को नीट यूजी राजस्थान काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसमें जनरल की सरकारी सीट पर लास्ट कट ऑफ 19399 रही है, जबकि मैनेजमेंट कोटे में लास्ट कट ऑफ जनरल कैटेगरी में 55649 रही है.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का तृतीय राउंड अलॉटमेंट शनिवार देर रात 12:00 के आसपास जारी किया गया था. जिसे रविवार सुबह वेबसाइट से हटा लिया गया है. इसके संबंध में नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर काउंसलिंग बोर्ड ने दिया है. जिसके तहत बताया है कि 10 अक्टूबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन के चलते इसे फिलहाल हटाया गया है. जल्द ही अपडेटेड राउंड 3 सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा.

पढ़ें: Rajasthan: NEET UG 2024 : आयुष कोर्सेज में नहीं टॉपर्स का रुझान, टॉप 50 हजार AIR में महज 638 कैंडिडेट ने किया आवेदन

हालांकि इस जारी किए गए सीट अलॉटमेंट के अनुसार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह सवाई मान सिंह मेडिकल (SMS) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की प्रथम चॉइस रहा व गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पसंद रही. इस साल बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है. ऐसे में कैंडिडेट को अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना अनिवार्य है.

सीट अलॉटमेंट जारी करके हटाया (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

सरकारी एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ :-

  • जनरल बॉयज - 19399
  • जनरल गर्ल्स - 19511
  • ओबीसी बॉयज - 20060
  • ओबीसी गर्ल्स - 19666
  • ईडब्ल्यूएस बॉयज - 21971
  • ईडब्ल्यूएस गर्ल्स - 21439
  • एमबीसी बॉयज - 28537
  • एमबीसी गर्ल्स - 29511
  • एससी बॉयज - 116819
  • एससी गर्ल्स - 115154
  • एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज - 134219
  • एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स - 130243
  • एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज - 322344
  • एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स - 319838

सरकारी मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट पर यह रही है दूसरे राउंड की कटऑफ :-

  • जनरल बॉयज - 55649
  • जनरल गर्ल्स - 58078
  • ओबीसी बॉयज - 60195
  • ओबीसी गर्ल्स - 59450
  • ईडब्ल्यूएस बॉयज - 62929
  • ईडब्ल्यूएस गर्ल्स - 62046
  • एमबीसी बॉयज - 122416
  • एमबीसी गर्ल्स - 148502
  • एससी बॉयज - 443778
  • एसी गर्ल्स - 460434
  • एसटी नॉन ट्राइबल बॉयज - 303181
  • एसटी नॉन ट्राइबल गर्ल्स - 315332
  • एसटी ट्राइबल एरिया बॉयज - 1290098
  • एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स - 1305448
Last Updated : Oct 20, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details