कोटा:नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने सेंट्रल काउंसलिंग के तहत पहले राउंड की प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई थी. इस सूची पर एमसीसी ने आज दोपहर तक आपत्ति मांगी थी. जिस पर सैकड़ो की संख्या में आपत्ति एमसीसी को मिली, जिसके बाद शनिवार को 43 कैंडिडेट्स को काउंसलिंग से डिबार कर दिया गया है. साथ ही दोबारा प्रोविजनल सूची जारी की गई है. जिस पर रविवार दोपहर 12:00 बजे तक आपत्ति मांगी गई है, जिसके बाद फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी होगा.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार शाम अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर नीट यूजी 2024 की रैंक के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस ऐडमिशन की एक संशोधित प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट-II घोषित कर दिया है. इससे साथ ही एमसीसी ने शुक्रवार देर रात को को भी अपनी वेबसाइट पर एक प्रोविशनल रिजल्ट जारी किया था, लेकिन शनिवार शाम को अचानक उसे वापस हटा लिया गया.
पढ़ें :NEET UG 2024: सेंट्रल काउंसलिंग के राउंड वन का सीट अलॉटमेंट आज नहीं होगा जारी, 24 को जारी होने की उम्मीद - Round One Seat Allotment by MCC
एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने सभी कैंडिडेट्स की जानकारी के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें NEET UG काउंसलिंग 2024 के राउंड-1 के लिए संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट-सेकंड अब वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसमें यह भी बताया है कि प्रोविजनल परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पत्र संख्या F.No.17/27/2024-NEET NTA के जरिए 43 NEET UG कैंडिडेट्स को प्रतिबंधित करने की घोषणा की गई है. यानी ये 43 कैंडिडेट्स को डीबार्रड करने के बाद संशोधित प्रोविजनल परिणाम-II अब नए सिरे से घोषित किया गया है.
परिणाम में किसी भी विसंगति को लेकर डीजीएचएस के एमसीसी को 25 अगस्त को सुबह 11:00 बजे तक ईमेल आईडी mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है. जिसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा. पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी ने कैंडिडेट्स को आगे सूचित किया है कि संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट-II केवल इंडिकेटिव है और बदलाव भी हो सकता है. कैंडिडेट्स प्रोविजनल परिणाम में अलॉटेड सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल परिणाम को कानून की अदालत के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है. कैंडिडेट को यह भी सलाह दी गई है कि सीट अलॉटमेंट का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद ही अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करें.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय कोटा 15 फीसदी के तहत एम्स, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी पुणे व सेंट्रल नर्सिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए काउंसलिंग होगी.