रायपुर:देशभर में आज नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरु होगी और शाम पांच बजकर 20 मिनट तक चलेगी. आंकड़ों के मेडिकल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में इस बार 24 लाख से अधिक छात्र बैठ रहे हैं. परीक्षा परिणामों की घोषणा 14 जून को की जाएगी. नीट की ओर जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी छात्र परीक्षा सेंटर पर हॉल टिकट के साथ पहुंचे. परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर साफ तस्वीर, परीक्षार्थी के दस्तखत, बारकोड में रोल नंबर साफ साफ दिखाई देने चाहिए.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: नीट परीक्षा को लेकर जितनी उत्सुकता छात्रों और परिजनों में है उतनी मुस्तैदी से जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर रखी है. सेंटर पर छात्रों के पहुंचने वाले मार्गों पर यातायात पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. किसी छात्र को सेंटर पर पहुंचने में देरी नहीं हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक सिस्टम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा सेंटर के आस पास ट्रैफिक जाम के हालात नहीं बने इसको लेकर सख्त ताकीद की गई है. परीक्षा सेंटर के पास लोगों की भीड़ जमा नहीं हो इसका भी बंदोबस्त किया गया है. परीक्षा सेंटर के बाहर परिजनों को छांव में रुकने के लिए भी व्यवस्था कई सेंटरों पर की गई है.