राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET PG 2024: NBE ने एग्जाम पैटर्न बदलने का दिया प्रस्ताव, इस साल से लागू होने की संभावना - NEET PG 2024

NEET PG 2024 के एग्जाम पैटर्न में NBE ने बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है. नीट पीजी 2024 परीक्षा में प्रश्नपत्र इस बार कई समयबद्ध सेक्शन में विभाजित होगा.

NEET PG 2024
नीट पीजी 2024 परीक्षा पैटर्न (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 4, 2024, 10:49 PM IST

Updated : May 4, 2024, 11:02 PM IST

कोटा.नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) के एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया है. इस संबंध में एनबीई ने शनिवार को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है. जिसमें नीट पीजी 2024 परीक्षा में प्रश्नपत्र इस बार कई समयबद्ध सेक्शन में विभाजित होगा. यह परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि कंप्यूटर बेसिक टेस्ट के रूप में होने वाले नीट पीजी एग्जाम में नए पैटर्न के अनुसार पेपर में जितने भाग होंगे, उसकी समय सीमा तय कर दी जाएगी. मिश्रा ने उदाहरण देते हुए बताया कि नीट पीजी 2024 प्रश्न पत्र में यदि पांच समयबद्ध खंड जैसे (ए, बी, सी, डी और ई) हैं तो फिर इस प्रश्न पत्र में प्रत्येक अनुभाग में 40 प्रश्न और 42 मिनट का समय आवंटित होगा. कैंडिडेट्स को पहले अपने सेक्शन के अलॉटेड समय को पूरा करना पड़ेगा.

पढ़ें:नीट-पीजी 2024 परीक्षा अब सात जुलाई को होगी

उसके बाद ही वे अगले सेक्शन में आगे बढ़ पाएंगे, यानी वे अगले सेक्शन तक आगे बढ़ने से प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा कैंडिडेट अपने उपरोक्त सेक्शन का समय खत्म होने के बाद अपने उत्तरों की समीक्षा या फिर संशोधन भी नहीं कर पाएंगे. अगले सेक्शन के प्रश्न पहले सेक्शन के अलॉटेड टाइमिंग पूरी होने के बाद प्रश्न स्वचालित रूप से प्रारंभ हो जाएंगे. इसके अलावा कैंडिडेट को प्रश्नों को मार्क करने का विकल्प भी मिलेगा. भले ही उन्होंने उसे एटेम्पट या फिर रिव्यु के रूप में रखा है. इसका मतलब यह है कि कैंडिडेट्स को मार्क किए गए प्रश्नों का अवलोकन करने को मिलेगा. जब तक उस सेक्शन का समय सीमा समाप्त नहीं हो जाती.

पढ़ें:SC NEET PG Candidate: नीट पीजी के लिए OCI कार्ड धारक छात्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानें क्या है मामला

रिव्यू किए गए प्रश्नों का आंकलन इनफार्मेशन बुलेटिन में दी मार्किंग स्कीम के जरिए होगा. पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनईबी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि किसी भी तरह की दुविधा होने पर 011-45593000 पर संपर्क करें या एनबीईएमएस को इसके कम्यूनिकेशन वेब https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिखें.

Last Updated : May 4, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details