पटनाः NEET पेपर लीक को लेकर बिहार में सियासत तेज होती जा रही है. सभी सियासी दल आरोपियों से एक-दूसरे का कनेक्शन जोड़कर कीचड़ उछालने में लगे हैं. अब नया कनेक्शन आया है एलजेपी का. आरजेडी अभी तक जिस संजीव मुखिया का कनेक्शन जेडीयू से जोड़ रहा था, अब उसकी पत्नी को एलजेपी नेता बता रहा है. आरजेडी का दावा है कि संजीव की पत्नी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी के टिकट पर हरनौत सीट से चुनाव लड़ा था.
संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन पर सवाल: NEET पेपर लीक केस में नालंदा के रहनेवाले संजीव मुखिया को मास्टर माइंड माना जा रहा है.जांच में भी अभी तक जो बात सामने आई है उसके अनुसार बिहार में हुए कई पेपर लीक में भी संजीव मुखिया का हाथ रहा है. ऐसे में अब संजीव मुखिया के सियासी कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं. आरजेडी का आरोप है कि संजीव मुखिया का बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू से खास कनेक्शन है.
एलजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनावः आरजेडी ने संजीव मुखिया और उनकी पत्नी के जेडीयू से कनेक्शन को लेकर कई तस्वीरें भी जारी की हैं तो अब एलजेपी से कनेक्शन की भी एक तस्वीर आरजेडी ने जारी की है, जिसमें संजीव की पत्नी ममता देवी एलजेपी नेता स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती नजर आ रही है. इतना ही नहीं आरजेडी का कहना है कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान ममता देवी ने हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
"NEET मामले में बीजेपी का कनेक्शन साफ-साफ उजागर हो चुका है. जिस संजीव मुखिया की बात सामने आ रही है. उसकी पत्नी हरनौत विधानसभा सीट से एलजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी है और ये बात सबको पता है. हाल के दिनों में जेडीयू के साथ पूरा कनेक्शन रहा है.उसकी पत्नी की तस्वीरें सब लोगों के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रही हैं."शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
सीएम नीतीश के साथ भी ममता देवी की तस्वीरः आरजेडी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देती तस्वीर के अलावा सीएम नीतीश कुमार के साथ भी ममता देवी की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा मंत्री श्रवण कुमार और जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के साथ भी ममता देवी दिखाई दे रही हैं.
आरजेडी के आरोप पर एलजेपीआर का जवाबः आरजेडी ने जब ममता देवी का नाता एलजेपी से जोड़ा तो इसको लेकर एलजेपीआर ने जवाब भी दिया. पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि "इस मामले में आरजेडी सिर्फ सियासत कर रहा है. आरजेडी को दूसरों सवाल उठाने से पहले ये बताना चाहिए कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त का तेजस्वी के पीएस और लालू परिवार से क्या संबंध है ?"
"स्वर्गीय रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में हर पार्टी के नेता श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में संजीव मुखिया और उनकी पत्नी भी आई थी. संजीव मुखिया का एलजेपी से कोई संबंध नहीं है, जहां तक उनकी पत्नी ममता देवी की बात है उन्होंने 4 साल पहले उनकी पार्टी से चुनाव जरूर लड़ा था लेकिन अब ममता देवी पार्टी में किसी बड़े पद नहीं है. आरजेडी ममता देवी के बहाने ओछी राजनीति कर रहा है."-विनीत सिंह, प्रवक्ता, एलजेपीआर
'अनर्गल आरोप लगा रहा है आरजेडी':वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी आरजेडी पर हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "बिहार पुलिस और आर्थिक अपराधी इकाई ने पूरे मामले में बेहतरीन काम किया है. जब मामले की जांच में आरजेडी के बड़े नेताओं के संबंध सामने आए हैं तब आरजेडी अनर्गल आरोप लगा रहा है." आरोपी अमित आनंद के बीजेपी से संबंध होने के आरोप पर नीरज कुमार ने कहा कि"किसी भी बड़े कार्यक्रम में अनेक व्यक्ति बड़े नेताओं के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं इसका मतलब ये नहीं होता कि वह उस पार्टी का सदस्य ही है."