मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NEET में टॉप रैंकिंग वाले स्टूडेंट्स ने बताए सफलता के सूत्र, जानिए - क्या करें और न करें - mantras for NEET exam

NEET में शानदार रैकिंग पाने वाले स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता के राज बताए हैं. NEET में 720 में 715 नंबर लाने वाले प्रांजल खत्री ने स्टूडेंट्स को एग्जाम क्वालीफाई करने के मंत्र दिए. रैकिंग में आने वाले अन्य सफल स्टूडेंट्स ने भी सफलता के सूत्र साझा किए. जानिए कैसे नीट एग्जाम को इतना आसान बता रहे हैं टॉपर.

mantras for NEET exam
नीट एग्जाम में शानदार रैकिंग पाने वाले स्टूडेंट्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 7:27 PM IST

नीट एग्जाम में टॉप रैंकिंग वाले स्टूडेंट्स ने बताए सफलता के सूत्र (ETV BHARAT)

जबलपुर।देशभर में इस साल नीट एग्जाम में 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस एग्जाम में अव्वल आने वाले स्टूड्टेस ने बताया कि सही अनुशासन के साथ यदि लगातार अभ्यास किया जाए तो यह परीक्षा कठिन नहीं है. नीट परीक्षा में 720 में से 715 नंबर प्राप्त करने वाले जबलपुर के प्रांजल खत्री का कहना है यह परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती, जितनी लोग समझते हैं. असली बात ये है कि आपने मेहनत सही तरीके से की या नहीं. लोग अक्सर मोटिवेशन के चक्कर में पड़ जाते हैं. मोटिवेशन आपको थोड़ी मदद कर सकता है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं रहता.

अनुशासन से लगातार अभ्यास करेंगे तो मिलेगी सफलता

प्रांजल खत्री का कहना 'यदि आपका डिसिप्लिन सही है और आप अनुशासन का लगातार पालन करते हैं एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इस साल फिजिक्स का पेपर थोड़ा कठिन आया था लेकिन ओवरऑल एग्जाम सरल था. इसलिए लोगों के ज्यादा नंबर आए हैं." वहीं, नीट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली आर्या नेमा ने बताया "यदि आप लगातार अभ्यास करते हैं तो जो चीजें शुरू में कठिन होती हैं वह सरल लगने लगती हैं. सब कुछ बनने लगता है लेकिन आपकी प्रैक्टिस अच्छी होनी चाहिए."

नीट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली आर्या नेमा (ETV BHARAT)

ALSO READ:

NEET में नहीं आए अच्छे नंबर, तो निराश ना हों, डॉक्टर बनने के कई दूसरे तरीके भी हैं उपलब्ध

NEET UG 2024: क्या नीट परीक्षा में हुआ पटवारी भर्ती जैसा घोटाला, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने उठाए सवाल

टीचर्स बोले- पेपर आसान थे, इसलिए नंबर ज्यादा आए

आर्या का कहना है "कई बार पढ़ाई में बोरियत भी होती है लेकिन इसके बाद फिर लगातार सवालों को दोहराती रहीं. इसलिए इस परीक्षा में सफलता मिली." वहीं, नीट परीक्षा के रिजल्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि छात्रों को तैयारी करवाने वाले शिक्षकों का कहना है इस बार का पेपर सरल था. इसलिए लोगों के ज्यादा नंबर आए हैं. इसी कारण इस बार कट ऑफ भी बहुत ऊपर जाएगा, लेकिन फिर भी रिजर्व कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश में सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलने के मौके बने रहेंगे. मध्य प्रदेश में नए खुले कॉलेज में छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details