जबलपुर।देशभर में इस साल नीट एग्जाम में 23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इस एग्जाम में अव्वल आने वाले स्टूड्टेस ने बताया कि सही अनुशासन के साथ यदि लगातार अभ्यास किया जाए तो यह परीक्षा कठिन नहीं है. नीट परीक्षा में 720 में से 715 नंबर प्राप्त करने वाले जबलपुर के प्रांजल खत्री का कहना है यह परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती, जितनी लोग समझते हैं. असली बात ये है कि आपने मेहनत सही तरीके से की या नहीं. लोग अक्सर मोटिवेशन के चक्कर में पड़ जाते हैं. मोटिवेशन आपको थोड़ी मदद कर सकता है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं रहता.
अनुशासन से लगातार अभ्यास करेंगे तो मिलेगी सफलता
प्रांजल खत्री का कहना 'यदि आपका डिसिप्लिन सही है और आप अनुशासन का लगातार पालन करते हैं एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इस साल फिजिक्स का पेपर थोड़ा कठिन आया था लेकिन ओवरऑल एग्जाम सरल था. इसलिए लोगों के ज्यादा नंबर आए हैं." वहीं, नीट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली आर्या नेमा ने बताया "यदि आप लगातार अभ्यास करते हैं तो जो चीजें शुरू में कठिन होती हैं वह सरल लगने लगती हैं. सब कुछ बनने लगता है लेकिन आपकी प्रैक्टिस अच्छी होनी चाहिए."
ALSO READ: |