पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 4 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. ये डमी कैंडिडेट दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. पकड़े गए डमी कैंडीडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं. ये सभी मेडिकल स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थी को शहर के मधुबनी टीओपी थाना के एसआरडीएसी स्कूल के एग्जाम सेंटर से दबोचा गया. पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ फिक्स डील का राज खोला और जुर्म कबूल लिया है.
पूर्णिया में दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा: पूर्णिया में नीट की परीक्षा के दौरान शक होने पर का पेपर लिखते 4 मुन्ना भाई को पूछताछ के लिए पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान जब उन लोगों ने जानकारी दी तो होश उड़ गए. परीक्षार्थी ने बताया कि ये डमी कैंडिडेट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे.
एसआरडीएसी स्कूल से फर्जी छात्र गिरफ्तार:एसआरडीएसी स्कूल को नीट की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. नीट की परीक्षा ठीक 2 बजे शुरू हो गई थी. सेकेंड शिफ्ट में फर्जी कैंडिडेट को पकड़ा गया. परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे बाद पर्यवेक्षक को इनकी हरकतों को देखकर पर शक हुआ. जिसके बाद पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी परीक्षार्थी ने सारी जानकारी दी.
"पकड़े गए फर्जी कैंडिडेट राजस्थान, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. ये सभी मेडिकल के स्टूडेंट्स हैं जो दूसरे के बदले एग्जाम दे रहे थे. जिनके बदले ये परीक्षा में बैठे थे. उनकी जानकारी जुटाई जा रही है.सभी से पूछताछ जारी है. फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इन सब के पीछे किसका हाथ है, पुलिस इन सभी बिंदुओं का पता लगा रही है."- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी
डमी कैंडीडेट ने जुर्म कबूला:वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि मधुबनी थाना क्षेत्र के एसआरडीएसी स्कूल के नीट की परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर पर्यवेक्षक को चार लड़के संदिग्ध मालूम पड़े. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. एग्जाम की समाप्ति के बाद पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में डमी कैंडीडेट ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जिसमें इन्होंने फिक्स डील की बात बताते हुए पूरा राज खोला.
ये भी पढ़ें