बिहार

bihar

NEET री-एग्जाम का रिजल्ट, आज कभी भी जारी कर सकता है NTA, 6 जुलाई से होगी काउंसलिंग - NEET RE EXAM RESULT

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 3:33 PM IST

NEET 2024 RE EXAM RESULTS: एनटीए आज NEET के री-एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है. 23 जून को 1563 ऐसे कैंडिडेंट्स की फिर से परीक्षा ली गयी थी, जिनका रिजल्ट पहले ग्रेस मार्क्स के आधार पर जारी किया गया था, हालांकि इस री-एग्जाम में सिर्फ 52 फीसदी परीक्षार्थी ही शामिल हुए थे, पढ़िये पूरी खबर

NEET के री-एग्जाम का रिजल्ट आज
NEET के री-एग्जाम का रिजल्ट आज (ETV BHARAT)

आज जारी होगा NEET री-एग्जाम का रिजल्ट (ETV BHARAT)

पटनाः NEET 2024 के री-एग्जाम का रिजल्ट आज जारी हो सकता है.ये री-एग्जाम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष तौर से 1563 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित किया गया था. हालांकि 23 जून को आयोजित इस री-एग्जाम में 1563 में से 813 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए थे. आज रिजल्ट जारी होने के बाद नयी मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी के आधार पर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी. जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ग्रेस मार्क्स वालों के लिए री-एग्जाम का आयोजनः दरअसल NEET 2024 का जब रिजल्ट जारी हुआ तो इस एग्जाम में 1563 ऐसे परीक्षार्थियों को सफलता मिली, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था. इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा. जिसके बाद सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर एनटीए ने ग्रेस अंक वाले 1563 परीक्षार्थियों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया. हालांकि इसमें 750 यानी 48 फीसदी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए.

फिर से तैयार होगी मेरिट लिस्टः आज री-एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर से सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जो ग्रेस मार्क्स पाकर परीक्षा में सफल हुए थे और दुबारा परीक्षा भी नहीं दी, उनके ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद ही रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होगा.

6 जुलाई से होगी काउंसलिंगःवैसे NEET 2024 का पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 8 जुलाई को इसको लेकर फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था इसलिए 6 जुलाई से ही मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. हालांकि अभ्यर्थी और चिकित्सक संगठन अभी भी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

रविवार को भी बेऊर जेल में पूछताछः इस बीच NEET पेपर लीक की जांच में जुटी CBI की टीम रविवार को भी पटना के बेऊर जेल पहुंची और इस मामले में गिरफ्तार 13 अभियुक्तों से पूछताछ की. वहीं 7 लोग अभी CBI रिमांड पर हैं जिनसे CBI दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. जो लोग रिमांड पर हैं उनमें झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःहजारीबाग ओसिस स्कूल के प्रिंसिपल का बेऊर जेल में CBI के सवालों से सामना, 13 आरोपियों से भी पूछताछ - NEET Paper Leak Case

CBI जांच में सामने आया आरोपियों का कनेक्शन, नीट पेपर लीक गैंग के कई सदस्य निकले रिश्तेदार ! - NEET PAPER LEAK

ABOUT THE AUTHOR

...view details