पटनाः NEET 2024 के री-एग्जाम का रिजल्ट आज जारी हो सकता है.ये री-एग्जाम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष तौर से 1563 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित किया गया था. हालांकि 23 जून को आयोजित इस री-एग्जाम में 1563 में से 813 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए थे. आज रिजल्ट जारी होने के बाद नयी मेरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी के आधार पर 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी. जिन कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ग्रेस मार्क्स वालों के लिए री-एग्जाम का आयोजनः दरअसल NEET 2024 का जब रिजल्ट जारी हुआ तो इस एग्जाम में 1563 ऐसे परीक्षार्थियों को सफलता मिली, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था. इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया और मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा. जिसके बाद सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर एनटीए ने ग्रेस अंक वाले 1563 परीक्षार्थियों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया. हालांकि इसमें 750 यानी 48 फीसदी अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए.
फिर से तैयार होगी मेरिट लिस्टः आज री-एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद एक बार फिर से सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जो ग्रेस मार्क्स पाकर परीक्षा में सफल हुए थे और दुबारा परीक्षा भी नहीं दी, उनके ग्रेस मार्क्स हटाने के बाद ही रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होगा.