नीमच: कैंट थाना क्षेत्र के नीमच फोर लाइन के बीती रात भरभड़िया फंटा पर रात्रि में एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक पिकअप ने ईको कार को टक्कर मार दी. गैस वाहन होने के कारण कार में आग भड़क गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पास के ग्रामीण घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उनका उपचार जारी है.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार नागदा के पास कार सवार परिवार रामदेवरा से अपने घर जा रहा था. कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे. तभी भरभड़िया फंटा पर एक पिकअप ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस वजह से कार में सवार सभी सदस्य घायल हो गए. घायलों के सिर, पैर और हाथ में चोट आई है. टक्कर की वजह से कार में लगे गैस सिलिंडर से आग भड़क गई.
ग्रामीणों ने की घायलों की मदद
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला गया. इसके बाद मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड पहुंची. जहां फायर ब्रिगेड टीम ने आग को बुझाया. वहीं एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला चिकित्सालय में एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवीय, सीएसपी अभिषेक रंजन पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया है.