नई दिल्ली:शिक्षक संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने किरोड़ीमल कॉलेज में हुई बैठक में आगामी फरवरी में होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद (ईसी) और अकादमिक परिषद (एसी) के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीटीएफ ने ईसी चुनाव में लगातार दूसरी बार अपने निवर्तमान कार्यकारी परिषद सदस्य सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. अकादमिक परिषद के लिए संगठन ने आठ सदस्यीय पैनल को चुनावी मैदान में उतारा, जिसमें एसआरसीसी कॉलेज के डॉ. हरिंद्र तिवारी, केशव कॉलेज के डॉ. धनपाल सिंह, पीजीडीएवी कॉलेज से डॉ. अंकित अग्रवाल, शहीद भगत सिंह कॉलेज से डॉ. रति ढिल्लो, शिवाजी कॉलेज से डॉ. विकास शर्मा, अरविंदो कॉलेज से डॉ. विवेक चौधरी, लॉ फैकल्टी के डॉ. अश्विनी सिहवाल और जाकिर हुसैन कॉलेज के डॉ. पदम परिहार शामिल हैं.
एनडीटीएफ के अध्यक्ष डॉ. एके भागी के अनुसार, उनके संगठन ने दस साल से अधिक समय तक लंबित पड़ी बीस हजार यूनिट प्रमोशन कराने में सार्थक भूमिका निभाई है. इसके परिणामस्वरुप वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति और प्रमोशन हो चुके हैं और अभी भी जारी है. अब प्रोफेसर स्तर तक प्रमोशन हो रहा है. विश्वविद्यालय के विभागों में भी सीनियर प्रोफेसर के लिए प्रमोशन हो रहे हैं. जल्द ही बाकी बचे प्रमोशन और नियुक्तियों के लिए भी प्रयास किया जाएगा. पहली बार कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में प्रोफेसर बने हैं. पास्ट सर्विस को प्रमोशन में जोड़ने और पुरानी पेंशन योजना को सभी के लिए लागू करने के लिए भी हर संभव प्रयास किया जाएगा. एनडीटीएफ की प्रतिबद्धता है कि विश्वविद्यालय में सामाजिक और लैंगिक न्याय सुनिश्चित हो.