नई दिल्ली:एनडीएमसी ने निजी वाहनों के प्रयोग में कमी लाने को लेकर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश को अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 31 जनवरी तक लागू रहने की बात कही थी.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अधिकारियों ने बुधवार को लोगों को निजी वाहनों का उपयोग करने से हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाने के आदेश को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय ने दिल्ली में लागू जीआरएपी II प्रतिबंधों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. नवंबर 2023 में एनडीएमसी ने प्रबंधित 39 साइटों पर पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया था.
इसके बाद पार्किंग ठेकेदारों ने प्रबंधित शेष 91 साइटों के लिए शुल्क दोगुना कर दिया. एनडीएमसी के एक अधिकारी ने ये भी कहा कि बढ़ी हुई दरें 31 जनवरी तक लागू रहने वाली थीं, लेकिन अब ये 30 अप्रैल तक या वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जीआरएपी II आदेश वापस लेने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेंगी.