बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कम सीट मिलने पर मंथन तो जरूर होगा', BJP की घटी सीट को लेकर विवेक ठाकुर का बयान - BJP candidate Vivek Thakur - BJP CANDIDATE VIVEK THAKUR

Nawada Lok Sabha Seat: नवादा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने जीतने पर जनता को बधाई दी है. साथ ही बीजेपी को कम सीट मिलने पर कहा है कि अभी चुनाव संपन्न हुआ है. इस पर बीजेपी में मंथन होगा, समीक्षा की जाएगी और हम लोग सीट क्यों हारे है उस पर चर्चा होगी. उसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.

Nawada Lok Sabha Seat
विवेक ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 5:52 PM IST

नवादा: नवादा से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में विवेक ठाकुर ने चुनाव जीता है. विवेक ठाकुर आज दिल्ली रवाना हुए हैं. इस बीच पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा की जनता ने पूरी तरह से हमें साथ देने का काम किया है. जिन विचारों को लेकर हम मैदान में आए थे उसे विचार का उन्होंने समर्थन किया है. सकारात्मक सोच वाली पार्टी जनता पार्टी को साथ देने का काम किया है. हमने नवादा के विकास का वायदा किया है. हमने चुनाव जीता है इसलिए निश्चित तौर पर नवादा का विकास हम लोग करने का काम करेंगे.

विपक्ष का नकारात्मक सोच भारी: उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार सकारात्मक सोच को लेकर मैदान में आई थी, लेकिन इस बार विपक्ष ने लोगों को नकारात्मक सोच समझाया कुछ हद तक उनको जीत भी मिला है. लेकिन यह अस्थाई जीत नहीं है. देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सब का विकास का जो नारा दिया था उसी के अनुसार काम किया है. देश आगे बढ़ रहा है. सकारात्मक सोच वाले लोग भी आगे बढ़ेंगे.

'जीत हार होते रहता है': विवेक ठाकुर से जब सवाल किया गया कि बिहार में कई सीट पर एनडीए गठबंधन का मुंह देखना पड़ा है तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव संपन्न हुआ है. इस पर बीजेपी में मंथन होगा, समीक्षा की जाएगी और किस तरह से हम लोग उस सीट को हारे हैं उस पर चर्चा होगी. उसके बाद सबकुछ साफ हो जाएगा. इसलिए जीत हार तो होते ही रहता है. लेकिन इतना आप समझ लीजिए कि बिहार की जनता ने पूरी तरह से एनडीए के साथ देने का काम किया है. इस बार स्पष्ट संदेश दे दिया है कि फिर से देश के प्रधानमंत्री अगर कोई बनेंगे तो वह नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.

'पूरा एनडीए एकजुट है': वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार क्या आपके साथ रहेंगे तो उन्होंने कहा की पूरा एनडीए एकजुट है. बता दें कि नवादा से NDA ने विवेक ठाकुर को अपना कैंडिडेट बनाया गया था. विवेक ठाकुर बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. सी.पी. ठाकुर के पुत्र हैं और राज्यसभा के सांसद भी हैं. NDA को यहां भूमिहार वोटर्स के अलावा वैश्य समाज और अति पिछड़ों के वोट पर भरोसा है. इसके अलावा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बीजेपी कार्यकर्ता बड़ा फैक्टर मान रहे हैं.

इसे भी पढ़े- 'नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने वाला है', बिहार में PM मोदी का दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details