रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर हैं. हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने से पहले एनडीए नेताओं ने रांची एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा और लोजपा नेताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. दिल्ली से विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अनुराग गुप्ता के अलावा कई बड़े नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से हेलीकॉप्टर के जरिए हजारीबाग के लिए रवाना हुए जहां उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है.
पीएम से मुलाकात के बाद एनडीए नेताओं में उत्साह
भाजपा कार्यालय से जुड़े एक दर्जन से अधिक नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से मिलने रांची एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम से मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं में राजीव रंजन मिश्रा, अरुण कुमार झा, राकेश भास्कर, बभन गुप्ता समेत कई अन्य शामिल हैं, जबकि लोजपा के दोनों गुटों के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान और राज कुमार राज एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 दिनों में दूसरी बार प्रधानमंत्री का झारखंड आना यह दर्शाता है कि इस जगह से उनका कितना लगाव है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए सौभाग्य की बात है. एक अन्य सवाल के जवाब में वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के अंदर सीटों का बंटवारा एक सप्ताह के अंदर हो जाने की संभावना है. लोजपा की ओर से राज्य स्तर से मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी गई है, अब देखना है कि केंद्रीय स्तर पर क्या निर्णय लिया जाता है.
भाजपा कार्यालय के कर्मचारियों से पीएम ने की मुलाकात