पटना: बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू एनडीए का हिस्साबन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देते हुए एनडीए के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की भी शपथ ले ली. वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद राजभवन के बाहर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और एक दूसरे को गुलाल लगाकर सरकार बनने का जश्न मनाया.
पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि आज प्रदेश में भगवा झंडा लहरा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई है. पूरा बिहार भगवा रंग से रंग गया है. इस खुशी में होली दिवाली आज मना रहे हैं और काफी खुश हैं."नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी मिलकर प्रदेश में विकास को पटरी पर लेंगे और अराजकता की स्थिति को खत्म करेंगे. इस उम्मीद में वह खुशी व्यक्त कर रहे हैं. बिहार भगवा रंग में रंग गया है इसलिए वह केसरिया रंग के गुलाल को उड़ाकर और एक दूसरे को लगाकर जश्न मना रहे हैं."
बिहार में पहली बार लव कुश की सरकार :भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में पहली बार लव कुश की सरकार आई है. नीतीश कुमार लव समाज से हैं और अब सम्राट चौधरी भी उपमुख्यमंत्री बने हैं जो कुश यानी कुशवाहा समाज से हैं. उच्च वर्ग से भी एक उपमुख्यमंत्री है. लव कुश का प्रदेश में शासन है यानी की बिहार में अब राम राज्य आ गया है. रामराज जी के आने से बिहार में वह काफी खुश हैं और भगवा रंग का केसरिया गुलाल उड़ाकर नई सरकार के गठन का जश्न मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'