समस्तीपुर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर मतदान होना है. वहीं इसी महीने के 18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. बहरहाल उम्मीदवार अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. इसी कड़ी में समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर एलजेपीआर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी भी सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं.
बेटी के चुनाव प्रचार में जुटे अशोक चौधरी: गुरुवार की सुबह समस्तीपुर पहुंची शांभवी चौधरी अपने पिता व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के साथ जिला मुख्यालय पहंची, जहां कर्पूरी ठाकुर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहर के प्रसिद्ध बाबा थानेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने अपने इस क्षेत्र में रोड शो निकला, इस दौरान लोजपाआर नेताओं के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दलों के बड़े नेता मौजूद रहे.
जीत के साथ करेंगी विकास का काम: मौके पर समस्तीपुर सुरक्षित सीट की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने कहा कि वह जनता का आशीर्वाद लेने आई हैं. वहीं उनकी कोशिश है कि इस सीट पर जीत के साथ ही वह समस्तीपुर के विकास में अपनी भूमिका निभाए. वहीं मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता वह राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि"बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा.18 अप्रैल को इसे लेकर नामांकन की तारीख तय है. "