अरुण भारती, लोजपा आर प्रत्याशी, जमुई. जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का गुरुवार 4 अप्रैल को जमुई से शंखनाद किया. 2019 में भी पीएम मोदी ने जमुई से ही चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. तब एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान थे. इस बार यहां से एनडीए ने अरुण भारती को मैदान में उतारा है. वह एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान के बहनोई हैं. चिराग पासवान इस बार जमुई के बजाय हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने अरुण भारती को जिताने की अपील की.
पीएम की सभा में जनसैलाब से बढ़ा मनोबलः जमुई लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, चिराग पासवान, सुमित कुमार सिंह, श्रेयसी सिंह सहित कई बड़े नेता एक साथ मंच पर दिखे. सभी ने मंच से आम जनता से एनडीए प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलाने का वादा लिया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जमुई लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा जिस प्रकार से लोगों का जन सैलाब उमड़ा, उससे हमलोगों का मनोबल बढ़ा है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने से लेवल बहुत ही हाई हो गया है. विपक्षी के बूते नहीं वहां तक पहुंचना. अब जो चुनावी माहौल है लड़ाई या टक्कर जैसी कोई चीज रह ही नहीं गई, एनडीए की एकतरफा जीत होने जा रही है."- अरुण भारती, लोजपा आर प्रत्याशी, जमुई
चुनावी रेस में एनडीए आगेः जमुई की जनता ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अथाह प्यार दिया मुझसे इतना स्नेह करते हुऐ सभी ने आशीर्वाद दिया, मुझे पूरा विश्वास है जमुई की जनता मुझे अपना बेटा बनाकर जितागी और संसद में भेजेगी. पूरे बिहार में एनडीए 40 में 40 सीट जीतेगी और देश में प्रधानमंत्री के लक्ष्य 400 को भी पार करेगी. उन्होंने कहा कि चुनावी रेस में एनडीए बहुत आगे निकल गया है. विपक्षी बस चुनाव लड़ने के लिए ही चुनाव लड़ रहा है.
विपक्ष भ्रम फैला रहा हैः एक सवाल के जबाब में बोले जमुई लोकसभा प्रत्यासी अरुण भारती ने कहा कि मैं जमुई की जनता के लिऐ हमेशा सुलभ रहूंगा. आसानी से लोग मिल जुल सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां भ्रम फैला रही है जो बिल्कुल ही गलत है. चिराग पासवान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जमुई के लिऐ काफी काम किये हैं. यहां केंद्रीय विद्यालय लाया. बिहार को मिले पांच मेडिकल कॉलेज में से एक जमुई में लाया गया. रेलवे की बड़ी परियोजनाएं आई है. और भी जो काम जमुई के लिऐ करना चाहते थे हम मिलकर उसे आगे बढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें: 'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया', जमुई की धरती से नरेंद्र मोदी का संदेश - PM Narendra Modi
इसे भी पढ़ें: 2019 में 9 तो इस बार बिहार में 16 जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी, सवाल...टेंशन में BJP या कोई खास रणनीति? - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'हनुमान' को बताया 'छोटा भाई', रामविलास पासवान को याद कर हुए भावुक - PM Narendra Modi BIHAR VISIT
इसे भी पढ़ें: बिहार से लेकर पाकिस्तान तक हर मुद्दे पर जमुई में बोले मोदी, कांग्रेस को भी खूब सुनाया - PM Narendra Modi