गिरिडीहः अगले 24 घंटे के अंदर झारखंड विधानसभा की तस्वीर साफ हो जाएगी. यह साफ हो जाएगा कि किस सीट पर किसने फतह की है. हालांकि परिणाम जो भी हो लेकिन एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. गिरिडीह की सभी छह सीट पर दोनों गठबंधन का अपना अपना दावा है.
शून्य पर आउट होगा एनडीए: जेएमएम
जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि उत्साहित होकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. लोगों ने हेमंत सोरेन पर फिर से विश्वास जताया है. जिले की सभी सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत तय है. इनका दावा है कि 2019 के चुनाव ने जिले की तीन सीट गिरिडीह, गांडेय और डुमरी में जेएमएम की जीत हुई थी. इस बार इन तीनों सीटों के अलावा जमुआ और धनवार सीट भी झारखंड मुक्ति मोर्चा जीत लेगी. जबकि बगोदर सीट पर भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित है. कहा कि जिले की एक भी सीट एनडीए नहीं जीत सकेगी.
भाजपा की जीत सुनिश्चित: जिलाध्यक्ष