झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Giridih parliamentary seat. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी रेस हो चुके हैं. गिरिडीह संसदीय सीट पर भी सरगर्मी बढ़ गई है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं.

NDA and India alliance candidate claimed victory on Giridih parliamentary seat
NDA and India alliance candidate claimed victory on Giridih parliamentary seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 12:28 PM IST

इंडिया गठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

धनबादः गिरिडीह लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन और एनडीए के प्रत्याशी जीत को लेकर कर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन के मथुरा महतो, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने पर जीत की राह आसान दिख रही है. मथुरा महतो का मानना है कि हेमंत को जेल भेजे जाने पर जनता खपा है. खपा हुई जनता चुनाव में जीत दिलाने का काम करेगी.

वहीं एनडीए के प्रत्याशी सीपी चौधरी भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. सीपी चौधरी का मानना है कि विस्थापितों की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है. साथ ही हेमंत के जेल जाने पर मथुरा महतो को कोई फायदा नही मिलने की बात कह रहें हैं. उनकी माने तो गलत काम करने वाले ही जेल जाते हैं. जनता ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करती है.

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि जनता खुद काफी उत्साहित है. केंद्र की तानाशाह सरकार द्वारा जिस तरह से तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है. उससे जनता में आक्रोश है. वोट के माध्यम से जनता अपने आक्रोश का इजहार करेगी. चुनावी मुद्दे के सवाल पर मथुरा महतो ने कहा कि लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले को केंद्र की तानाशाह सरकार तोड़ने का काम कर रही है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारों के पास कोई भी रोजगार नहीं है. ऐसी स्थिति में विस्थापित और पलायन होने वाले लोगों को रोकने का काम हम करेंगे.

वहीं एनडीए से प्रत्याशी सीपी चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन जेल क्यों गए हैं. यह पहले उन्हें बताना चाहिए. जेल कोई जबरदस्ती नहीं जाता है. यदि एक अपराधी जेल जाता है तो उस पर इस तरह से कमेंट करना, यह झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बालू घोटाला, कोयला चोरी, पत्थर, शराब घोटाले में लिप्त लोग जेल जाते हैं. जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने जंगल झाड़ काटकर घर बनाया, मथुरा महतो के समय में वैसे लोगों का रसीद कटना बंद हो गया था. भू राजस्व मंत्री बनने के बाद मैंने उन लोगों को अधिकार दिलाया.

उन्होंने कहा कि कोयला खत्म होते जा रहा है, लेकिन विस्थापितों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. मैंने ट्रिब्यूनल का गठन करवाया है. जिसमें हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज शामिल हैं. विस्थापित की समस्याओं का समाधान ट्रिब्यूनल के माध्यम से होगा. यह मेरी देन है. वह दिन दूर नहीं जब विस्थापित की हर समस्या को दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल

शोषण के खिलाफ जब-जब आवाज बुलंद किया गया, झामुमो के नेता को जेल भेजा गया, गिरिडीह चुनाव में झामुमो होगा विजयी- मथुरा महतो

गिरिडीह के रण में उतरी महिला चिकित्सक, भाजपा की रह चुकी है कार्यकर्ता, कहा - जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हुआ कोयलांचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details