NCERT Parakh Proposal:एनसीईआरटी की ईकाई परख ने शिक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जो 12वीं क्लास के परीक्षार्थियों के लिए अहम है. इस रिपोर्ट में कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के नंबरों को 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में जोड़ने की सिफारिश की गई है. परख ने कहा है कि इन कक्षाओं में छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो इसका फायदा उन्हें 12वीं के नतीजों में मिलना चाहिए.
कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं की परफॉर्मेंस की जाए एड
एनसीईआरटी ने रिपोर्ट में कहा है कि कक्षा 12वीं के रिपोर्ट कार्ड में 9वीं, 10वीं और 11वीं की परफॉर्मेंस को शामिल किया जाए. कक्षा 9वीं की 15 प्रतिशत वेटेज, कक्षा 10वीं 20 प्रतिशत, 11वीं की 25 प्रतिशत और 12 वीं की 40 प्रतिशत वेटेज की बात कही गई है. प्ररख की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त मूल्यांकन फॉर्मेटिव असेसमेंट ( होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड, ग्रुप डिस्कशन प्रोजेक्ट) समेटिव असेसमेंट (टर्म एग्जाम) के आधार होगा.
कक्षा वाइज मार्क्स वेजेट
कक्षा 9वीं से 12वीं का होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड पहले ही डिजाइन किया जा चुका है. यह फॉर्मेटिव असेसमेंट में मुख्य भूमिका निभाएगा. क्लास 9 के अंतिम अंकों में 70% फॉर्मेटिव असेसमेंट और 30 प्रतिशत समटेिव असेसमेंट जोड़े जाने चाहिए. 10वीं में 50% फॉर्मेटिव असेसमेंट और 50% समेटिव असेसमेंट. 11वीं में 40% फॉर्मेटिव असेसमेंट और 60% समेटिव असेसमेंट. जबकि 12वीं में 30% फॉर्मेटिव असेसमेंट और 70% समेटिव असेसमेंट होने चाहिए.