कोरबा: एनसीसी कैडेट को तैयार करने के लिए 1 रजगमार रोड स्थित पीजी कॉलेज के करीब 1 सीजी बटालियन की स्थापना के बाद से ही फायरिंग का अभ्यास नहीं हो पा रहा था. इस वर्ष कोरबा में पहली बार कैडेट्स के लिए फायरिंग अभ्यास की व्यवस्था की गई. बालको क्षेत्र के बेला में पुलिस के फायरिंग रेंज में जिले के लगभग 200 कैरेट्स फायरिंग का अभ्यास कर रहे हैं. यह अभ्यास आने वाले आरडीसी कैंप या फिर उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी गहरा प्रभाव छोड़ेगा.
एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप: जिले के बेला में पुलिस की फायरिंग रेंज है जहां पुलिस विभाग के पुलिसकर्मी फायरिंग का अभ्यास करते हैं. पुलिस से अनुमति लेने के बाद फायरिंग रेंज बेला में पहली बार स्कूल-काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स के लिए 1 छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कोरबा की ओर से खास फायरिंग प्रैक्टिस शिविर लगाया गया है. बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस ने बेला रेंज में पहुंचकर स्वयं फायरिंग की शुरुआत की, कैडेट्स को निशानेबाजी के गुर भी सिखाए. फायरिंग के नियम बताते हुए कहा कि अच्छी फायरिंग के लिए मजबूत पकड़, ब्रीथिंग कंट्रोल, साइट अलाइनमेंट, दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन जरूरी है.
फायरिंग की ट्रेनिंग:जिले में यह पहली बार है जब एनसीसी कैडेट्स, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल हैं, उन्हें जिले के रेंज में बंदूकों की फायरिंग का अवसर मिला है. सभी कैडेटों को 0.22 राइफल से 25 मीटर रेंज से फायरिंग कराई गई. फायरिंग के दौरान कैडेटों में अनुशासन के साथ जोश दिखाई दिया. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी से 22, कमला नेहरू महाविद्यालय से 21 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुर कोरबा के 16, जवाहर नवोदय विद्यालय समेत बड़ी संख्या में स्कूल-काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 0.22 रायफल से निशाना लगाया.