उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCSU के दो एनसीसी कैडेट्स 26 जनवरी को राजपथ पर करेंगे मार्च - REPUBLIC DAY 2025

मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के 2 एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में परेड करेंगे.

ETV Bharat
मेरठ के दो एनसीसी कैंडिडेट्स दिल्ली परेड में होंगे शामिल (photo credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 8:12 PM IST

मेरठ:चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दो एनसीसी कैडेट्स इस बार राजपथ पर अपनी ड्रिल का प्रदर्शन करेंगे. उन्हें भी वहां होने वाली परेड के लिए निमंत्रण मिला था, जिसके बाद अब इन दोनों छात्रों को वहां से निमंत्रण मिला है.

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि एनसीसी कैडेट अमर सिंह तोमर और वंश शर्मा का सिलेक्शन गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के लिए हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कैडेट ने कठोर चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए पिछले 4 महीनों से दिल्ली के शिविर में अभ्यास किया है. दोनों कैडेट्स को 26 जनवरी के अवसर पर राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मार्च करने का गौरव प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें -CCSU के लाखों स्टूडेंट्स ऐसे घर बैठे ले रहे डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ, जानिए - DIGITAL LIBRARY IN CCSU

बता दें कि दिल्ली में आयोजित शिविर के दौरान, उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख अधिकारियों और अन्य जनों के साथ बातचीत करने का अवसर मिल चुका है. वहीं इसके अतिरिक्त अब उन्होंने नौसेना और सेना प्रमुखों के निवासों का दौरा करने का भी अवसर मिला है.

छात्र अमर सिंह तोमर और वंश शर्मा ने बताया कि उनका सपना है कि वे भारतीय रक्षा बलों में अधिकारी के रूप में सेवा दें. दोनों कैडेट्स 71 यूपी बीएन एनसीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि मेरठ के छात्र दिल्ली परेड में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें -गणतंत्र दिवस परेड; महाकुंभ सॉन्ग पर थिरकेंगे छात्र, सड़क पर निकलेंगी तोप और आसमान से बरसेंगे फूल - REPUBLIC DAY PARADE

ABOUT THE AUTHOR

...view details