जयपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक मेडिकल एवं जनरल स्टोर पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नशीली टैबलेट्स मिली है. इन्हें जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि मानस पोर्टल (1933) पर प्राप्त एक शिकायत के आधार पर खुफिया जानकारी जुटाकर जयपुर के पांच्यावाला स्थित एक जनरल स्टोर पर तलाशी अभियान चलाया गया.
पढ़ें: जयपुर ग्रामीण पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त
3,552 टैबलेट्स और कैप्सूल जब्त: तलाशी के दौरान नशीली दवाओं के 3,552 टैबलेट्स और कैप्सूल मिले, जिन्हें जब्त किया गया. इन नशीली टैबलेट्स और कैप्सूल की कीमत करीब 14.20 लाख रुपए है. एनसीबी ने बिंदायका निवासी नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार किया है. सोनी ने बताया कि एनसीबी ने केस दर्ज किया है. जिसमें जांच और अनुसंधान जारी है. इस मामले की जांच में नशीली दवाओं व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त का खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
आमजन टॉल फ्री नंबर पर दे सकते हैं जानकारी:उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और उनके दुरूपयोग से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मानस पोर्टल (टोल फ्री नंबर 1933) पर दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में आमजन से भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है.