चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की दिवाली इस बार जबरदस्त होने वाली है. दरअसल नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली को देखते हुए कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए करोड़ों रुपये जारी किए गये हैं. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी दीपावली से पहले आ जायेगी.
ग्रुप D कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस-सरकार ने ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों को 12 हजार रुपये का ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस भी देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय से राज्य सरकार के ग्रुप डी के नियमित कर्मचारियों को 15.75 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे. एडवांस राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 10 मासिक किश्तों में इसकी अदायगी की जा सकेगी.
30 अक्टूबर को आ जायेगी सैलरी-हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों को अक्टूबर महीने का वेतन, भत्ता और पेंशन 30 अक्टूबर को ही वितरित कर दिए जायेंगे. यह निर्णय 31 अक्टूबर को दिवाली और 1 नवंबर को हरियाणा दिवस होने का अवकाश होने के चलते लिया गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और पेंशन वितरण एजेंसियों को सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.