छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर एनकाउंटर पर नक्सलियों का प्रेस नोट जारी, उसूर में IED की चपेट में आया कोबरा बटालियन का जवान - NAXALITES RELEASE PRESS NOTE

प्रेस विज्ञप्ति के जरिए नक्सलियों ने स्वीकार किया कि उनके 31 साथी मारे गए. जिसमें 21 की पहचान की पुष्टि माओवादियों ने की है.

Cobra jawan gets hit by IED in Usoor
बीजापुर एनकाउंटर पर नक्सलियों का प्रेस नोट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:05 PM IST

बीजापुर: 9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था. शुक्रवार को मारे गए माओवादियों को लेकर नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट के जरिए माओवादियों ने स्वीकार किया कि उनके साथी मारे गए हैं. मारे गए अपने 21 साथियों के पहचान की पुष्टि भी नक्सलियों की ओर से की गई है. बीजापुर पुलिस के मुताबिक मारे गए सभी नक्सली लंबे वक्त से हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं.

नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट: पुलिस की ओर से अबतक मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 माओवादियों की पहचान कर ली गई है. मारे गए माओादियों में कर्मा हुंगा भी शामिल है. कर्मा हुंगा काफी खूंखार नक्सली था. शासन की ओर से कर्मा हुंगा पर कुल 8 लाख का इनाम घोषित था. बीजापुर एनकाउंटर के बाद से जवानों का जोश हाई है. बीजापुर एनकाउंटर में हमारे 2 जवान भी शहीद हुए हैं.

IED की चपेट में आया जवान: शुक्रवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर फोर्स का जवान आईईडी की चपेट में आ गया. जख्मी जवान कोबरा बटालियन का है. जवान आईईडी की चपेट में तब आया जब फोर्स उसूर थाना क्षेत्र के नंबी और गूंजपेरती के जंगल से गुजर रही थी. घायल जवान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन नंबर 202 का है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान
बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details