छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप - NAXAL INCIDENT IN BHAIRAMGARH

Naxal incident in Bhairamgarh बीजापुर के भैरमगढ़ में नक्सलियों ने एक शख्स की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी.

NAXALITES KILLED YOUTH IN BIJAPUR
भैरमगढ़ में नक्सलियों ने की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 6:33 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में माओवादियों ने भैरमगढ़ इलाके में वारदात को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बीजापुर पुलिस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. ग्रामीण का शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका टिंदोडी मार्ग पर मिला है. जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. वह दलेर गांव का रहने वाला था.

नक्सलियों ने गला घोंटकर की हत्या: बीजापुर पुलिस की तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने इस बार मर्डर में किसी भी हथियार का प्रयोग नहीं किया है. माओवादियों शख्स की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले शख्स की पहचान कुम्मेश कुंजाम के तौर पर हुई है. वह भैरमगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. मर्डर के बाद नक्सलियों ने इलाके में पर्चा छोड़ा है.

पुलिस मुखबिरी के शक में किया मर्डर: पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के पर्चे में मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया गया है. चिहका-टिंदोडी मार्ग पर छोड़े गए पर्चे में माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी का जिक्र है. पुलिस इस केस में की जांच में जुट गई है. इलाके में पुलिस ने हमलावर नक्सलियों को पकड़ने के लिए टीम को रवाना कर दिया है.

बस्तर में इस साल नक्सलियों ने कुल 50 से अधिक लोगों की हत्या की है. यह आंकड़ा बस्तर संभाग के सात जिलों का है. इस बार नक्सलियों ने 25 साल के एक युवक को अपना निशाना बनाया है. बस्तर में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए यह चिंता की बात है. यहां नक्सलियों ने इस साल कुल 50 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है.

सोर्स: पीटीआई

तेलंगाना: मुलुगु जिले में मुठभेड़ में 7 माओवादी मारे गए

बीजापुर में लाल आतंक पर शिकंजा, एक साथ 13 नक्सली गिरफ्तार

कांकेर में नक्सलियों के 8 सीरीज आईईडी बरामद, फोर्स के एक्शन से टली बड़ी घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details