बीजापुर: बीजापुर में माओवादियों ने भैरमगढ़ इलाके में वारदात को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. बीजापुर पुलिस के आला अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. ग्रामीण का शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका टिंदोडी मार्ग पर मिला है. जिस शख्स की हत्या हुई है उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. वह दलेर गांव का रहने वाला था.
नक्सलियों ने गला घोंटकर की हत्या: बीजापुर पुलिस की तफ्तीश में इस बात का खुलासा हुआ है कि नक्सलियों ने इस बार मर्डर में किसी भी हथियार का प्रयोग नहीं किया है. माओवादियों शख्स की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले शख्स की पहचान कुम्मेश कुंजाम के तौर पर हुई है. वह भैरमगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. मर्डर के बाद नक्सलियों ने इलाके में पर्चा छोड़ा है.