छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई का अपहरण कर हत्या की - Naxalites killed policeman brother

Naxalites killed Man In Bijapur बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक का पहले अपहरण किया फिर उसे मारकर गांव के बाहर फेंक दिया.

Naxalites killed policeman brother
बीजापुर में जवान के भाई की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 1:45 PM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों की बर्बरता लगातार बढ़ती जा रही है. हाल ही में दो बीजेपी नेताओं की हत्या करने वाले नक्सलियों ने एक युवक को पहले घर से उठा लिया फिर उसकी हत्या कर दी.

दो दिन पहले किया था अपहरण:घटना बीजापुर के कुटरू थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार को नक्सलियों ने पेठा गांव के एक 35 साल के युवक का अपहरण कर लिया. युवक का नाम कुशु हेमला है. घर वालों ने युवक को ढूंढा लेकिन कहीं युवक का पता नहीं चल पाया. दो दिन बाद रविवार देर रात युवक का शव पाता कुटरु के पास सड़क पर मिला. घटना की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने की है.

शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी का मिला पर्चा: युवक कुटरू में रहता था. 8 मार्च को वह अपने गांव तेलीपेठा गया हुा था. जहां नक्सलियों ने उसका अपहरण किया और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी. शव के पास से भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी मिला है. जिसमें मुखबीरी का आरोप लगाते हुए हत्या करने के बारे में लिखा है.

मृतक के दोनों भाई पुलिस जवान:मृत युवक के दोनों भाई पुलिस जवान है और बस्तर में ही अलग अलग जगह पदस्थ है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और उसका अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.

मार्च में अब तक दो बीजेपी नेताओं की हत्या:मार्च के पहले हफ्ते में बीजापुर में नक्सलियों ने दो बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी थी. कोटमेटा इलाके से बीजेपी नेता कैलाश नाग का नक्सलियों ने पहले अपहरण किया फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. इससे पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला की शादी समारोह में धारदार हथियार से वार कर हत्या की थी.

बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या, किडनैपिंग के बाद मारी गोली
बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, नक्सलियों से वार्ता के लिए सरकार तैयार, टारगेट किलिंग निंदनीय
बीजापुर में महिला नक्सलियों ने फेंके पर्चे, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये काम करने को कहा
Last Updated : Mar 11, 2024, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details