छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने की दो ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का आरोप - BIJAPUR MURDER

बीजापुर में नक्सलियों ने फिर दो लोगों की हत्या की है.

NAXALITES KILL VILLAGERS BIJAPUR
बीजापुर में हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:16 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 11:34 AM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बुड़गीचेरू के 2 ग्रामीणों की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की है.

एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि देर रात अज्ञात माओवादियों ने कारम राजू(उम्र 32 वर्ष) की हत्या कर दी. वह तालाबापारा का रहने वाला था. वहीं बुड़गी चेरू माड़वी मुन्ना (उम्र 27वर्ष) की भी हत्या कर दी. वह नयापारा बुड़गीचेरू का रहने वाला था. हत्या की सूचना मिलते ही थाना तर्रेम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.

बीजापुर में जनवरी के महीने में ग्रामीण की हत्या: इससे पहले 27 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने 41 साल के ग्रामीण की उसके घर में घुस कर हत्या कर दी थी. मौके पर माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा मिला था, जिसमें नक्सलियों ने मुखबिर का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात लिखी.

साल 2024 में नक्सलियों ने 65 लोगों को उतारा मौत के घाट:साल 2024 में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में माओवादियों ने 65 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या की. मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने आदिवासियों की हत्या की. सिर्फ बीजापुर में 10 लोगों की हत्या हुई.

21 दिसंबर 2024: बीजापुर में नक्सलियों ने कथित जनअदालत लगाकर एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या की.

11 दिसंबर 2024: बीजापुर के फरसेगढ़ में 35 साल के युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या

6 दिसंबर 2024: बासागुड़ा थाना इलाके के तिम्मापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या.

8 दिसंबर 2024: मद्देड़ इलाके के लोदेड़ गांव में 40 साल की महिला की हत्या

12 नवंबर 2024: पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर बीजापुर में ग्रामीण माड़वी दुलारू की हत्या

29 अक्टूबर 2024: बीजापुर में नक्सलियों ने 35 साल के ग्रामीण दिनेश पुजार की हत्या की.

23 अक्टूबर 2024: सुकमा में ग्रामीण को अगवा कर उसकी हत्या की.

19 अक्टूबर 2024: सुकमा में पुलिस मुखबिरी के शक में मरकाम अंडा नाम के युवक की हत्या

25 सितंबर 2024: सुकमा के भंडारपदर गांव में 50 साल के ग्रामीण पीट पीटकर हत्या

12 सितंबर 2024: बीजापुर के जप्पेमरका में दो ग्रामीणों का अपहरण कर फांसी पर लटकाया.

28 अगस्त 2024:बीजापुर के मिरतुर में 27 साल के सुदरु करम की तिमनार गांव में हत्या.

28 अगस्त 2024: भैरमगढ़ में नक्सलियों ने सीटू माड़वी की हत्या कर दी.

23 अगस्त 2024: गंगालूर थाना इलाके के पूसनार गांव के के जमींदार की हत्या

11 अगस्त 2024: कोंटा में उप सरपंच हेमला सुक्का की हत्या

11 जुलाई 2024: सुकमा में नक्सलियों ने युवक की हत्या की, दो ग्रामीण को किया घायल

अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन, कांकेर एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में बड़े इनामी नक्सलियों का सरेंडर, 26 घटनाओं में शामिल डीवीसीएम ममता ने भी किया आत्मसमर्पण
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में खुलासा, मारे गए 8 नक्सलियों में 16 लाख के इनामी माओवादी शामिल
Last Updated : Feb 4, 2025, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details