जगदलपुर: पखनार के बाजार में पांच माओवादियों ने गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी की हत्या धारदार हथियार से कर दी थी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी कि हत्याकांड में कुल पांच नक्सली शामिल रहे. जांच के दौरान पुलिस ने चार माओवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पांचवें आरोपी की तलाश जारी थी. पुलिस को सूचना मिली की बुधराम कवासी की हत्या का आरोपी अपने गांव में मौजूद है. खबर की पुष्टि होने के बाद मौके पर पुलिस बल को रवाना किया गया. टीम ने तोयनार के मुंदेनार तिराहे से आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया.
जनमिलिशिया का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार, खुफिया पुलिस की हत्या कर तीन सालों से था फरार - Deputy commander arrested - DEPUTY COMMANDER ARRESTED
बस्तर में तीन साल पहले पुलिस के गोपनीय सैनिक की हत्या माओवादियों ने कर दी थी. पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हत्याकांड में शामिल एक नक्सली घटना के बाद से ही फरार था. पुलिस ने शनिवार को पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया नक्सली जन मिलिशिया का डिप्टी कमांडर है.
![जनमिलिशिया का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार, खुफिया पुलिस की हत्या कर तीन सालों से था फरार - Deputy commander arrested Deputy commander of Janmilitia arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/1200-675-22508665-thumbnail-16x9-janmilishia.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 21, 2024, 10:10 PM IST
गोपनीय सैनिक की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार:बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि 22 जून साल 2021 में बुधराम कवासी की हत्या साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन ग्रुप ने कर दी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार माओवादियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की. पांचवें की तलाश पुलिस को थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को पांचवें आरोपी को भी पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी तीन सालों से फरार चल रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्याकांड में शामिल होने की अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
चार नक्सली जा चुके हैं हत्याकांड में जेल:पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मड्डा मड़कामी, जयसिंह मड़कामी, गुड्डी पोडियामी और लखमा को पूर्व में गिरफ्तार किया था. पकड़े गए चारों लोग फिलहाल हत्याकांड में शामिल होने की सजा जेल में काट रहे हैं. पांचवें आरोपी सुखराम मड़कामी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.