छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, वर्दीधारी माओवादी ढेर, 2 जवान घायल - BIJAPUR NAXAL NEWS

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मुनगा के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है.

BIJAPUR NAXAL NEWS
बीजापुर में जवान घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 2:00 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुनगा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों ने इस मुठबेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को मार गिराया है.

आईईडी ब्लास्ट में जवान घायल:सर्च अभियान के दौरान माओवादियों ने मुनगा के पास IED ब्लास्ट भी किया. जिसमें DRG के 2 जवान को मामूली चोटों आई है. फिर भी जवानों का हौसला कम नहीं हुआ. जवान अपने टारगेट तक पहुंचे और माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में 1 माओवादी ढेर हुआ है. फिलहाल इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन:बीजापुर पुलिस ने बताया कि DVCM दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कम्पनी नम्बर 2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू और अन्य 30-40 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG की टीम आज माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी.

एनकाउंटर में वर्दीधारी नक्सली ढेर:इस अभियान के दौरान मुनगा के जंगल में पहले से घात लगाए माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 1 वर्दीधारी माओवादी मारा गया. पुलिस ने मौके से 9MM पिस्टल, जिन्दा IED, 6 नग रिमोट स्विच बरामद गिया है. इस रिपोट स्विच का इस्तेमाल IED ब्लास्ट के लिए किया जाता है. घटनास्थल से दूसरी नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है.

भैरमगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की हत्या, नक्सलियों का मिला पर्चा
नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी वर्कर की हत्या, ग्रेहाउंड की मुखबिरी का लगाया आरोप
बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सली दिखाएंगे दम, टीम का नाम ''नुआ बाट''

ABOUT THE AUTHOR

...view details