छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों के 8 सीरीज आईईडी बरामद, फोर्स के एक्शन से टली बड़ी घटना - NAXALITE IED RECOVERED

कांकेर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने बड़ी नक्सली वारदात को नाकाम कर दिया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IED RECOVERED IN KANKER
कांकेर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 8:11 PM IST

कांकेर: कांकेर में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से लाल आतंक के ब्लास्ट का प्लान फेल हो गया है. जिले के कोयलीबेड़ा के जंगलों से फोर्स के जवानों ने एक साथ आठ आठ आईईडी को बरामद किया है. समय रहते ही तबाही के सामान को डिफ्यूज कर दिया नहीं तो बड़ी घटना हो जाती. पुलिस फोर्स के जवानों ने समय रहते नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग को फेल कर दिया.

बीएसएफ और डीआरजी से टली नक्सल घटना: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बीएसएफ और डीआरजी के जवान डीमाइनिंग में निकले हुए थे. इस दौरान दोनों बलों के संयुक्त ऑपरेशन को बड़ी सफलता हाथ लगी. अतखड़ियांपारा गांव के पास नक्सलियों ने एक साथ आठ आठ आईईडी लगाए थे. इसमें फोर्स ने सात टिफिन आईईडी बम और एक कुकर बम को बरामद किया है. सात टिफिन बम में हरेक आईईडी का वजन दो से तीन किलो के बीच है. कुकर बम एक किलो का है. इस तरह कुल फोर्स 20 किलो से ज्यादा आईईडी को बरामद किया.

बरामद आईईडी को किया गया निष्क्रिय: सभी बरामद आईईडी को निष्क्रिय किया गया है. बीएसएफ के बीडीएस टीम ने सभी बमों को नाकाम किया. जवानों की सजगता से नक्सलियों के इरादों पर पानी फिर गया. जवानों की इस कामयाबी पर बीएसएफ के आईजी आनंद प्रताप सिंह ने सभी जवानों को बधाई दी है. इसके साथ ही आईजी ने कहा कि हमारे जवान लोगों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. इसी तरह हमारे जवान बहादुरी के साथ काम करते रहेंगे. सुरक्षाबलों की टीम ने इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.

कांकेर में नक्सलियों की मिट रही दहशत, आतंक पर भारी पड़ा विकास, महला गांव में लौटी रौनक

कांकेर नक्सल ऑपरेशन पर अमित शाह ने जवानों को दी शाबाशी, बोले-जल्द देश से नक्सलवाद का होगा खात्मा

नक्सलगढ़ में युवा संसद, प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details