छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सल हमले पर बोले राज्यपाल रमेन डेका, "बस बहुत हो गया, अब इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे" - BIJAPUR NAXALITE ATTACK

छ्त्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद कह कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा.

CG governor ramen deka on Naxalite attack
राज्यपाल ने नक्सलवाद खत्म करने की बात दोहराई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 10:52 PM IST

रायपुर/असम : छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुए घातक नक्सली हमले डीआरजी दंतेवाड़ा के आठ जवानों की शहादत हुई है. इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने मंगलवार को ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में नक्सल खतरे से निपटने और इस क्षेत्र में वर्षों से जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

"2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा": छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने हाल ही में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायरता के अलावा कुछ नहीं है. राज्यपाल डेका ने कहा कि 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. उनके बयान ने उग्रवाद से सीधे निपटने के सरकार के संकल्प को रेखांकित किया, क्योंकि देश के कई राज्यों में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

बस बहुत हो गया और हम अब इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. भारत ने आतंकवाद और हिंसा से कभी समझौता नहीं किया है. केंद्र सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा : रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में इस साल 2025 की शुरूआत में ही नक्सली हमलों की एक श्रृंखला देखी जा रही है. जिसकी शुरुआत 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हुई थी. उसके बाद 4 जनवरी और 6 जनवरी को दो और हमले हुए. हिंसा में बढ़ोत्तरी ने राज्य नेतृत्व को नक्सली ताकतों को हराने और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की ओर प्रेरित किया है.

बीजापुर में DRG के 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद, नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को IED से उड़ाया
अबूझमाड़ में फिर नक्सल मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, सीएम ने जताया दुख
गरियाबंद एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर, जंगल में मुठभेड़ जारी, हालात पर अफसरों की नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details