छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहला मानपुर अंबागढ़ के जंगल में नक्सल एनकाउंटर, फोर्स की फायरिंग से भागे नक्सली

मोहला मानपुर अंबागढ़ के मदनवाड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. फोर्स की फायरिंग से नक्सली भाग निकले

NAXAL ENCOUNTER IN MOHLA
मोहला मानपुर अंबागढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

राजनांदगांव: राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस को हावी पड़ता देख नक्सली यहां से फरार हो गए. यह मुठभेड़ शुक्रवार शाम चार से पांच बजे की बीच हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली खुर्सेकला जंगल में मौजूद हैं. इस टिप पर फोर्स सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान जब सुरक्षाबलों की टीम लौट रही थी. उस वक्त नक्सलियों से उनका आमना सामना हो गया.

पुलिस की फायरिंग से भागे नक्सली: जब सुरक्षा बलों की टीम खुर्सेकला जंगल से गुजर रही थी. उस दौरान पुलिस और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई. फोर्स ने लगातार फायरिंग को जारी रखा जिसके बाद नक्सली पस्त हो गए. फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से फरार हो गए. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री को जब्त किया है. इस मुठभेड़ में DRG मानपुर,बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान मौजूद थे.

मोहला मानपुर अंबागढ़ के एसपी ने की पुष्टि: इस मुठभेड़ की पुष्टि मोहला मानपुर अंबागढ़ के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने की है. उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस फोर्स को हावी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए हैं. हमने नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान को जब्त किया है.

राजनांदगांव के बॉर्डर पर फोर्स मुस्तैद: राजनांदगांव के बॉर्डर पर फोर्स की टीम मुस्तैद है. यहां पर एमपी, महाराष्ट्र की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सल ऑपरेशन को गति दी जा रही है. राजनांदगांव के जंगलों में सर्चिंग की जा रही है. उसी के तहत आज फोर्स का सामना नक्सलियों से हुआ.

छत्तीसगढ़ में मनपसंद एप पर सियासी महाभारत, भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर आमने सामने

नक्सलगढ़ में संचार क्रांति, बीजापुर के धर्मावरम में लगा मोबाइल टावर

बिरसा मुंडा की जयंती, विधायक ने बजाया मांदर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकनृत्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details