बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ बालू माफियाः नवादा में पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल - Fearless sand mafia - FEARLESS SAND MAFIA

SAND MAFIA ATTACKED POLICE TEAM: नवादा में बेखौफ बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मेसकौर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पढ़िये पूरी खबर,

बेखौफ बालू माफिया
बेखौफ बालू माफिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 20, 2024, 3:51 PM IST

नवादाःबिहार में बालू माफिया का आतंक बढ़ता जा रहा है. बालू तस्कर किस कदर बेखौफ हो गये हैं, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिलानवादा जिले के मेसकौर थाना इलाके के पवई गांव में. जहां बालू तस्करी रोकने गई पुलिस टीम पर बालू तस्करों ने हमला बोल दिया और दो पुलिस जवानों को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

अवैध खनन की जानकारी पर पहुंची थी पुलिस टीमः जानकारी के मुताबिक ढाढर नदी से बालू तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के लिए मेसकौर थाना के कुछ पुलिस जवान पवई बालू घाट की ओर गए थे. जहां जवानों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर काे जब्त कर लिया. तभी ट्रैक्टर चालक और अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस जवान सह चालक अनुज कुमार दुबे और सृष्टि सिन्हा घायल हो गए.

नवादा में अवैध बालू खनन. (ETV Bharat)

"गुप्त सूचना मिली थी कि ढाढर नदी में पवई गांव के पासा अवैध बालू का खनन कर कई ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना के बाद मेसकौर पुलिस बल के जवान चिन्हित स्थल पर पहुंचे. वहां से ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आ रहा था. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक ने बालू लदा डाला ट्रैक्टर से काट दिया और भागने लगा. पुलिस बालू को जब्त कर थाने ला रहे थे, तभी वहां अपने गुर्गों के साथ पहुंचे बालू तस्कर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया."रूपेश कुमार, थानाध्यक्ष, मेसकौर

अनुज दुबे को आई गंभीर चोटःघायल जवानों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबीर कुमार ने बताया कि घायल सिपाही अनुज कुमार दुबे को चेहरे और सिर में सात टांके लगाने पड़े हैं, जबकि सृष्टि सिन्हा को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

एक आरोपी गिरफ्तारःपुलिस पर हुए हमले और झड़प के बाद मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक ट्रैक्टर और एक बाइक जब्त की है. अन्य हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police

नवादा में अवैध बालू खनन करते 13 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, बालू माफियाओं में मचा हड़कंप - Sand Loaded Tractors Seized

ABOUT THE AUTHOR

...view details