नवादाः बिहार के नवादा जिलेमें संदेहास्पद हालात में एक युवक की मौत हो गयी. घटना रजौली थाना इलाके के अंधरावारी गांव के राइस मिल की है. बताया जाता है कि युवक राइस मिल में ही गार्ड की नौकरी करता था. युवक के परिजनों ने राइस मिल के मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.
बलिया बुजुर्ग का रहनेवाला था युवकः बताया जाता है कि मृतक युवक नाम साजन कुमार था. साजन कुमार अकबरपुर थाना इलाके के बलिया बुजुर्ग गांव के रहनेवाले सुरेंद्र सिंह का पुत्र था. साजन कुमार रजौली के अंधरावारी गांव में संतोष सिंह के राइस मिल में गार्ड की नौकरी करता था.
राइस मिल मालिक पर हत्या का आरोपः इस बीच मृतक के परिजनों ने राइस मिल के मालिक संतोष सिंह पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक "राइस मिल के मालिक संतोष सिंह ने ही युवक की हत्या की और शव को अपने निजी वाहन से लाकर हमारे घर छोड़ दिया" वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.