बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी ड्यूटी के दौरान सिपाही से चोरी हुई राइफल बरामद, नवादा पुलिस ने ली राहत की सांस - Police Rifle Recovered - POLICE RIFLE RECOVERED

Nawada Police: नवादा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सिपाही से चोरी हुई राइफल बरामद हो गई है. नवादा एसपी कार्तिकेय के कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रायफल और कारतूस को 24 घंटे में बरामद कर लिया गया है. इस मामले में कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया गया था.

Rifle Stolen From Constable
Rifle Stolen From Constable

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 4:23 PM IST

नवादा एसपी कार्तिकेय के कुमार

नवादा:जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से पुलिस की चोरी हुई एसएलआरऔर 20 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद होने के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है. कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर और 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली थी.

क्या बोले एसपी?: एसपी ने बताया कि सिपाही उत्तम कुमार जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बरामदगी का प्रयास आरंभ किया गया था. इस बाबत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से एसएलआर समेत सभी 20 कारतूस को सुरक्षित बरामद कर लिया है.

"पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर और 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली. सिपाही उत्तम कुमार जिसकी रायफल और कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी. कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बरामदगी का प्रयास आरंभ किया गया था. गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से एसएलआर समेत सभी 20 कारतूस को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है."- कार्तिकेय के कुमार, पुलिस अधीक्षक, नवादा

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस तो गजबे है! नवादा में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात सिपाही की राइफल चोरी, विभाग ने लिया एक्शन - Nawada Constable Rifle Stolen

ABOUT THE AUTHOR

...view details