पटना: बिहार में होली से पहले पुलिस शराब तस्करों पर रोकथाम लगाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस लगातार होटलों और जंगलों तक में जाकर छापेमारी कर रही है. इस बीच नवादा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने दो हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ के मीठे घोल को विनष्ट किया है. इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है.
सघन छापेमारी अभियान तेज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिरदला क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बांधी पंचायत स्थित बहुआरा डैम से तीन किलोमीटर दक्षिण दुर्गम घने में सिरदला पुलिस ने होली व महाशिवरात्रि को लेकर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
शराब भट्ठी को ध्वस्त किया: इस क्रम में संचालित करीब आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है. साथ ही शराब निर्माण में उपर्युक्त होने वाले सभी सामग्री को विनष्ट कर आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे जावा महुआ को बहाकर विनिष्ट कर दिया.