बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नरेन्द्र मोदी तीसरी बार 400 सीट लाकर PM बनेंगे', सांसद चंदन सिंह ने दी नवादा वासियों को बड़ी सौगात - कामाख्या एक्सप्रेस

MP Chandan Singh: जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. नवादा सांसद चंदन सिंह ने लोगों को बड़ी सौगात देते हुए तिलैया स्टेशन में कामाख्या- गया एक्सप्रेस का ठहराव कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार 400 सीट लाकर प्रधानमंत्री बनेंगे.

RAW
RAW

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 7:08 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा सांसद चंदन सिंह ने मंगलवार को किउल- गया रेलखंड पर तिलैया स्टेशन में कामाख्या- गया एक्सप्रेस का ठहराव कराकर नवादा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सांसद चंदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को जिले के तिलैया स्टेशन पर गया कामाख्या एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया.

नवादा वासियों को बड़ा तोहफा:उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी योजनाएं दी हैं. इस कारण चुनाव के अवसर पर किए गए मेरे सभी वादे पूरे कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नवादा स्टेशन पर पुणे एक्सप्रेस का ठहराव, गुमटी नंबर तीन पर ओवरब्रिज की स्वीकृति ,बख्तियारपुर से लेकर जिले के रजौली तक फोरलेन का निर्माण यह सब मेरे घोषणा पत्र में शामिल थी, जिसे मैंने नरेंद्र मोदी सरकार के बल पर पूरा कर दिखाया.

"आगामी चुनाव में नरेन्द्र मोदी तीसरी बार 400 सीट लाकर प्रधानमंत्री बनेंगे. तब नवादा का विकास कई गुना होगा. नवादा मेरा घर है, यहां के लोग मेरे दिल में बसते हैं. मैं जब से नवादा का सांसद बना हूं, नवादा वासियों का बेटा, भाई बनकर उनकी सेवा कर रहा हूं."-चंदन सिंह, नवादा सांसद

'मैं नवादा वासियों की सेवा करता रहूंगा': उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लगातार मैं नवादा वासियों की सेवा करता रहूंगा. कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण कई तरह की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन समय उसका भी जवाब देकर मुंह बंद कर देगी. उन्होंने कहा कि मैंने नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात एक कर मेहनत किया है.

ट्रेन के ठहराव के इस प्रयास की सराहना: चंदन सिंह ने कहा कि कई बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सफलता मिली है, जिससे जिले वासियों को एक बड़ी राहत मिली है. नवादा के तिलैया स्टेशन पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ ही आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे. जिन्होंने सांसद चंदन सिंह के ट्रेन के ठहराव के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है.

पढ़ें-नवादा ओवरब्रिज और रैम्प निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे लाइन बिछाने पर लगायी रोक, ANPR प्रोजेक्ट कम्पनी को सौंपा मांग पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details